व्हाट्सऐप मैसेज पढ़ेंगे और उन्हें ख़बर भी न होगी

इमेज स्रोत, Getty

व्हाट्सऐप पर जब भी कोई मैसेज भेजता है और आप उसे पढ़ लेते हैं, तो उसकी स्क्रीन पर एक नीले रंग का निशान दिखाई देता है.

यदि आप अपने व्हाट्सऐप की सेटिंग पर दूसरों को ये देखने की इजाज़त देते हैं तो आपको भी दूसरों के बारे में ये जानकारी दिखाई देगी.

लेकिन आप सेटिंग में बदलाव के बिना भी व्हाट्सऐप मैसेज पढ़ सकते हैं और दूसरों को वो नीला निशान भी दिखाई नहीं देगा.

इमेज स्रोत, AP

यदि आप दोस्तों के साथ इसे आज़माना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसका तरीका बताते हैं.

चैट हेल्पर एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए एक विजेट है जो आपकी स्क्रीन पर व्हाट्सऐप के स्क्रीन को फ्लोट करने में मदद करता है.

यानी व्हाट्सऐप मैसेज अब पूरी स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगा पर एक विजेट, जिसे आप स्क्रीन पर किसी भी हिस्से में रख सकते हैं, उस पर दिखाई देगा. ऐप को इनेबल करने के बाद विजेट स्मार्टफोन की स्क्रीन पर आ जाएगा.

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसे स्मार्टफोन पर इनस्टॉल कर लीजिए. इनस्टॉल करने के बाद चैट हेल्पर की सेटिंग में जाकर उसके 'एक्सेसिबिलिटी सर्विस' को इनेबल कर दीजिए. उसके साथ चैट हेल्पर के विकल्प को भी इनेबल कर दीजिए.

इमेज स्रोत, Thinkstock

अब जब भी कोई मैसेज देखना है तो विजेट पर टैप कीजिये और मैसेज पढ़ लीजिए.

चाहें तो इस विजेट को स्क्रीन के एक हिस्से में पिन कर सकते हैं ताकि वो वहीँ पर रहे. अगर आप चैट हेल्पर के विजेट को दूसरों के ऊपर देखना चाहते हैं तो ऐप के 'विज़िबिलिटी' में जाकर वो ऐप चुन लीजिए जो सबसे ऊपर रहेंगे.

लेकिन इस फ्री ऐप के मज़े लेने के लिए आपको इसके साथ आने वाले विज्ञापन भी देखने को तैयार रहना होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)