पुराने स्मार्टफोन को बनायें घर का मीडिया सेंटर

इमेज स्रोत, AFP

अगर आप स्मार्टफ़ोन के लिए हमेशा एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को चुनते रहे हैं तो आपके घर पर एक दो पुराने फ़ोन ज़रूर रखे होंगे.

पुराने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन का भला आप क्या कर सकते हैं. कई ऐप एंड्राइड जेलीबीन से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते नहीं हैं और पुराना स्मार्टफ़ोन ऐसे ऐप चलने से हैंग होने लगेगा.

ऐसे पुराने स्मार्टफ़ोन को आप चाहें तो घर के मीडिया सर्वर बना सकते हैं. इसे अपने होम नेटवर्क से कनेक्ट करके कोई पिक्चर देख सकते हैं, गाने भी सुन सकते हैं. इसकी जगह अगर आप रास्पबेरी पाई जैसे मीडिया सेंटर खरीदेंगे तो उसके लिए करीब चार हज़ार रुपए खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन पुराने स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करने से ये मुफ्त मिल जाएगी.

अपने पुराने एंड्राइड डिवाइस से आप ऐसा काम तभी करवा सकते हैं, जब आपके घर पर होम नेटवर्क है.

इमेज स्रोत, AP

अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन या टैबलेट पर माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं तो स्टोरेज के लिए बढ़िया होगा. आपके पुराने स्मार्टफ़ोन पर आपको ऐप भी डाउनलोड करना पड़ेगा जिससे मीडिया स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर से <link type="page"><caption> प्लेक्स</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.plexapp.android&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड कर दीजिए, जो आपके वीडियो, म्यूजिक और फ़ोटो को स्ट्रीम करने में मदद करता है.

प्लेक्स को डाउनलोड करके लांच कर दीजिए और उसके बाद आपको एक लॉगइन आईडी बनानी होगा. उसके बाद अपने स्मार्टफ़ोन 'सेटिंग' में जाकर 'सिस्टम' चुन लीजिए और 'अड्वर्टाइज़ ऐज़ सर्वर' चुन लीजिए.

इमेज स्रोत, Thinkstock

'शो कैमरा रोल मीडिया' को भी इनेब्ल करना होगा. उसके बाद प्लेक्स को दूसरे डिवाइस पर सेट अप कर दीजिए और उसी अकाउंट से लॉगइन कर लीजिए.

अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो आपके वीडियो और फोटो को आप उसपर भी स्ट्रीम कर सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)