घर से निकलते ही वाई-फ़ाई ऑफ़ कर दें वरना..

इमेज स्रोत, Thinkstock
स्मार्टफ़ोन के वाई-फ़ाई को घर से बाहर निकलते ही ऑफ़ कर देना चाहिए. अगर आपके स्मार्टफ़ोन का वाई-फ़ाई हमेशा ऑन रहता है, तो उसकी बैटरी पर बेवजह ज़ोर पड़ता है.
अब पब्लिक वाई-फ़ाई इतनी जगहों पर नहीं है, जो आप हर जगह कनेक्टिविटी ढूंढते रहेंगे.
लेकिन जैसे ही आप अपने ऑफिस पहुंचते हैं, तो वाई-फ़ाई से फिर कनेक्ट कर सकते हैं. लेकिन कोई ज़रूरी नहीं है कि आप हर समय यह बात याद रखें कि वाई-फ़ाई फिर से ऑन करना है.

इमेज स्रोत, iStockphoto
ऐसी ही परेशानी के लिए बना है एक ऐप वाई-फ़ाई सेवर.
एक काम यह बखूबी करता है और वह है कि अगर आपका स्मार्टफ़ोन किसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से जुड़ा नहीं होता, तो यह वाई-फ़ाई को ऑफ़ कर देता है.
यह ऐप नेटवर्क पर निर्भर करता है. अगर नेटवर्क एक स्तर से कमज़ोर हो जाता है, तो यह स्मार्टफ़ोन से कनेक्टिविटी बंद कर देता है क्योंकि उससे कनेक्ट करने में बैटरी पर बहुत ज़ोर पड़ता है.

जब आप ऐप को डाउनलोड करने के लिए सेटिंग तय कर रहे हों, तो आपके पास कनेक्ट करने के कई विकल्प होंगे.
अगर आपका स्मार्टफ़ोन लॉक किया गया हो, मतलब इस्तेमाल में न हो, तो कनेक्टिविटी बंद भी करने का विकल्प है.
अगर आप चाहते हैं कि कुछ समय के लिए कनेक्टिविटी बंद कर दें, तो वह भी करना संभव है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












