मोबाइल पर सर्च से जुड़े विज्ञापन से ऐसे बचें

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

अब मोबाइल फ़ोन पर विज्ञापन से बचना थोड़ा मुश्किल है.

अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो गूगल आपकी रुचि के मुताबिक़ विज्ञापन दिखाने की कोशिश करता है.

आप जब भी कोई मोबाइल वेबसाइट जैसे अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर या फेसबुक पर जाते हैं तो वहां पर भी कोशिश यही होती है कि आप जो तलाश रहे हैं उसी के मुतािबक़ विज्ञापन आपको दिखाए जाएं.

एक बार आप किसी दूसरी वेबसाइट पर चले जाते हैं तो इंटरनेट के ये विज्ञापन आपका पीछा करते रहते हैं. ऑनलाइन विज्ञापन दिखाने वाली कंपनी आपके ब्राउज़र पर अपने कुकीज़ छोड़ देती हैं, जो आपके ब्राउज़िंग पर नज़र रख सकते हैं.

इमेज स्रोत, Amazon

अमित अग्रवाल की इस <link type="page"><caption> रिपोर्ट</caption><url href="http://www.labnol.org/internet/opt-out-of-interest-based-ads/18111" platform="highweb"/></link> के मुताबिक़ अगर आप किसी नए शहर में रहने के लिए होटल तलाश रहे हैं तो कई दिन तक आपको उसके बारे में विज्ञापन दिखेंगे.

इस बीच हो सकता है आप उस शहर से अपना काम करके वापस भी आ गए हों.

अगर आप चाहें तो इन वेबसाइट को ये कह सकते हैं कि आप पर नज़र नहीं रखें.

बस परेशानी ये है कि आपको सभी वेबसाइट पर जाकर इसके लिए गुज़ारिश करनी पड़ेगी. लेकिन एक बार आप ऐसा करते हैं तो उसके बाद उस परेशानी से हमेशा के लिए छुट्टी मिल जाएगी.

आइए बताते हैं कि आप ये कैसे कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, EPA

सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की पैनी नज़रों से बचने के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="www.google.com/ads/preferences" platform="highweb"/></link> चले जाइए. यहां आपको अपनी ईमेल से जुडी प्रोफाइल दिखाई देगी.

'एड्स बेस्ड ओन योर इंटरेस्ट' लिखा हुआ दिखाई देगा. एक बार उसको ऑफ कर देंगे तो आपको अपनी सर्च से जुड़े विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे.

अगर आप इसको ऑफ कर देते हैं तो गूगल का दावा है कि 20 लाख से ज़्यादा वेबसाइट पर ऐसे विज्ञापन से आप बच सकेंगे.

इमेज स्रोत, PA

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो शायद आप दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर अमेज़न पर भी विज्ञापन नहीं देखना चाहेंगे.

इस <link type="page"><caption> पेज</caption><url href="http://www.amazon.com/gp/dra/info/ref=as_li_ss_tl?ie=UTF8&camp=1789&creative=390957&linkCode=ur2&tag=labnol-20&linkId=G6EUBYDPUOR4T6YL " platform="highweb"/></link> पर चले जाइए और वहां 'डू नॉट पेर्सनलाइज़ एड्स फ्रॉम अमेज़न' को चुन लीजिए.

उसके बाद आपके लिए अमेज़न के वो विज्ञापन बंद हो जाएंगे, जो आपके ब्राउज़िंग की आदतों के मुताबिक़ आते हैं.

ये आपके अमेज़न के अकाउंट से जुड़ा नहीं है और अगर आप कुकीज़ को क्लियर कर देंगे तो ये सेटिंग को भी अपने ब्राउज़र से निकाल देंगे.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन के लिए अगर आपको ऐसे विज्ञापन बंद करने हैं तो उसके लिए अपने स्मार्टफ़ोन के गूगल सेटिंग्स ऐप में जाइए. उसके बाद 'एड्स' पर क्लिक कीजिए.

उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक विकल्प होगा 'ऑप्ट आउट ऑफ़ इंटरेस्ट बेस्ड एड्स'. एक बार उसमे सेटिंग बदल देंगे तो आपके ब्राउज़िंग के हिसाब से आपको विज्ञापन अपने स्मार्टफोन पर नहीं दिखाई देंगे.

इमेज स्रोत, AFP

अगर फेसबुक से आप इसी तरह के विज्ञापन हटाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर इस <link type="page"><caption> लोकेशन</caption><url href="https://www.facebook.com/settings?tab=ads" platform="highweb"/></link> पर जाइए. फिर आपको एडिट पर क्लिक करना होगा.

उसके बाद 'एड्स बेस्ड ऑन माई यूसेज ऑफ़ वेबसाइट एंड ऐप' जहां लिखा है, वहां पर 'ऑफ' चुन लीजिए. उसके बाद फेसबुक आप पर नज़र रख कर आपको विज्ञापन नहीं दिखाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)