इस रोबोट से बदतमीज़ी की तो ये नाराज़ होगी

रोबोटिक टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई बड़ी तरक्कियां हुई हैं. भावनाओं वाली रोबोट नडीन भी इनमें से एक हैं.
रोबोट नडीन एक ह्यूमोनॉयड हैं जिसका अपना चरित्र और व्यवहार है.
सिंगापुर नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में विकसित की गईं नडीन का अपना व्यक्तित्व भी है.
नडीन अपनी निर्माता प्रोफ़ेसर नाडिया थैलमैन की कॉपी हैं.
थैलमैन कहती हैं, "हां वो मुझ जैसी दिखती है, लेकिन मैंने उसे युवा बनाया है, अपनी बेटी जैसी."

इमेज स्रोत, BBC World Service
अगर आप नडीन की बेइज्ज़ती करें तो वो ग़ुस्सा हो जाती है और प्यार से बात करने पर दोस्ताना व्यवहार करती है.
नडीन के बारे में थैलमैन कहती हैं, "उसका अपना चरित्र है. हमने उसकी भावनाओं पर बहुत काम किया है ताकि वो प्राकृतिक दिख सके."
थैलमैन कहती हैं, "नडीन भावनाओं को समझती है. ऐसे रोबोट का इस्तेमाल ऑटिज़्म पीड़ितों के साथ किया जा सकता है क्योंकि ऑटिज़्म प्रभावित बच्चे ज़्यादा हाव-भाव देखना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में नडीन जैसे रोबोट जो अपनी भावनाएं नियंत्रित कर सके हैं ऐसे बच्चों के साथ कारगर सिद्ध हो सकते हैं."
वो बातचीत की भावना को भी समझती हैं.
थैलमैन कहती हैं, "नडीन रोबोट रिसेप्शनिस्ट की दिशा में अगला क़दम हैं. वो ये भूमिका निभा सकती हैं लेकिन मुझे लगता है कि वो इससे भी ज़्यादा कर सकती हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












