रोबोकप वर्ल्ड चैंपियनशिप में जापान ने चीन को हराया

ह्यूमनॉएड रोबोट फ़ुटबॉल

इमेज स्रोत, Getty

चीन में हुई रोबोकप वर्ल्ड चैंपियनशिप में जापान की टीम ने बच्चों के आकार के इंसान जैसे रोबोटों (ह्यूमनॉएड्स) का फ़ुटबॉल फ़ाइनल मैच जीत लिया है.

जापान के चिबा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के ब्रेन्स किड्स ने चीन के झेजियान विश्वविद्यालय के ज़ियुडान्सर को 1-0 से हराया.

इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड की विशेष तौर पर तैयार ह्यूमनॉएड्स की एक ही टीम शामिल हो पाई थी.

लेकिन हर्टफ़ोर्डशर की बोल्ड हार्ट्स को उसकी फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी ने दूसरे दौर में ही 2-0 से हरा दिया.

इंसानों से मैच का सपना

ह्यूमनॉएड रोबोट फ़ुटबॉल

इमेज स्रोत, YOUTUBE

ह्यूमनॉएड्स की प्रतियोगिता के कई नियम इस साल बदलकर खेल को और मुश्किल बनाया गया है.

इस साल ह्यूमनॉएड्स को एक सफ़ेद बॉल से खेलना था, जिसे पिछली बार की लाल बॉल के मुकाबले देखना मुश्किल था.

इसके अलावा मैदान को भी कृत्रिम कोमल बनाया गया था जिससे कुछ टीमों को खड़े होने में दिक्कत आ रही थी.

रोबोकप प्रतियोगिता वर्ष 1997 से चल रही है और अब तक 40 से ज़्यादा देश इसमें भाग ले चुके हैं.

ह्यूमनॉएड रोबोट फ़ुटबॉल

इमेज स्रोत, youtube

इस प्रतियोगिता का लक्ष्य रोबोटिक्स उद्योग में नई खोजों को बढ़ावा देना है ताकि साल 2050 में इंसानों और रोबोटों का मैच हो सके.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>