रोबोट ख़त्म कर देंगे आधी नौकरियां

रोबोट

इमेज स्रोत, Getty

ऑस्ट्रेलिया में करीब 40 फ़ीसदी नौकरियां डिजिटल तकनीक की वजह से अगले 10 से 15 सालों में समाप्त होने वाली है.

कमेटी फॉर इकॉनॉमिक डेवलपमेंट ऑफ ऑस्ट्रेलिया (सेडा) की नई रिपोर्ट के मुताबिक़ स्वचालन की प्रक्रिया आने वाले वक्त में ऑस्ट्रेलिया की कार्यक्षमता को नई दिशा दे सकती है.

दलील दी जा रही है कि तकनीकी क्षेत्र में बदलाव की लहर नहीं रोकी जा सकती है. इसे अर्थव्यवस्था के लिए एक वरदान की तरह देखा जाना चाहिए.

रोबोट नर्सिंग और सर्जरी से लेकर खाना बनाना, ड्राइविंग करना और कपड़े धोने तक इन सारे काम में इंसानों की जगह ले सकते हैं.

अप्रत्याशित विकास

रोबोट, सैंडविच

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, भविष्य का रोबोट सर्जरी से लेकर सैंडविच तक बनाएगा.

सेडा के मुख्य कार्यकारी प्रोफेसर स्टीफन मार्टीन ने बताया, "ऑस्ट्रेलिया के कुछ दूर-दराज इलाकों में 60 फ़ीसदी से ज्यादा नौकरियां जा सकती हैं."

उन्होंने कहा, "तकनीकी विकास की गति पिछले 20 सालों में अप्रत्याशित तरीके से तेज़ हुई और इसकी गति आने वाले 20 सालों में भी ऐसे ही रहने की संभावना है."

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आने वाले वक्त में रोबोट 'अकेले रहने वाले लोगों के लिए मददगार की भूमिका' अदा कर सकते हैं.

बुजुर्ग महिला

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, रोबोट आने वाले वक्त में बुजुर्गों के मददगार होंगे.

10 साल पहले किसी ने ऐसी कार के बारे में नहीं सोचा था जो ख़ुद से चलेंगी.

गूगल ने ऐसी रोबोट कार बनाई है जो ड्राइवर के बिना कैलिफॉर्निया की सड़कों पर दौड़ चुकी है.

इस तरह का विकास ऑस्ट्रेलिया में ड्राइविंग से जुड़ी 25 फ़ीसदी नौकरियों को ख़त्म कर सकती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>