आपकी रसोई में 'रोबोट की एंट्री'

रोबोट रसोईया
    • Author, जोनाथन एमोस
    • पदनाम, विज्ञान संवाददाता, बीबीसी न्यूज़

एक ब्रितानी कंपनी ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो साधारण रसोइए की तरह खाना पका सकता है.

मोली रोबोटिक्स ने जर्मनी के हनोवर शहर में हुए औद्योगिक और तकनीकी मेले में इसे पेश किया.

खाना पकाते समय एक सामान्य आदमी जिस तरह काम करता है, उसकी गतिविधियों पर आधारित यह रोबोट बनाया गया है.

'मास्टरशेफ' से प्रशिक्षण

रोबोट रसोईया

यह मशीन खाना पकाते समय होने वाले क्रिया कलाप को समझती है और उसके अनुरूप अपने आप को ढाल कर ठीक वैसा ही काम करने की कोशिश करती है.

बीबीसी मास्टरशेफ चैंपियनशिप जीतने वाले टिम एंडरसन इसे खाना पकाना सीखा रहे हैं. वे कहते हैं, "यह सबसे अच्छा रसोइया है. किसी व्यंजन को बनाने का कोई छोटा हिस्सा हो या पूरा व्यंजन ही बनाना हो, जैसा इसे कहा जाएगा, यह करेगा."

खाना

इमेज स्रोत, Reuters

अभी इस रोबोट का मॉडल तैयार किया गया है. इसे बाज़ार में उतारने में दो साल का समय लग जाएगा. कंपनी चाहती है कि इसे रेफ्रिजरेटर और प्लेट धोने वाली मशीन से भी जोड़ दिया जाए.

बर्तन भी धोएगा

उसके बाद यह रोबोट खाने की कच्ची चीजें काटना, उसमें दूसरी चीजें मिलाना, खाना परोसना और यहां तक कि खाना खाने के बाद जूठे प्लेट्स और गंदे बर्तन साफ़ करना, सब कुछ कर सकेगा.

रोबोट रसोईया

इमेज स्रोत, Reuters

कंपनी के मार्क ओलिंक कहते हैं, "यह कोई औद्योगिक मशीन नहीं है, यह कोई ऐसी मशीन भी नहीं है जो दस गुणा रफ़्तार से काम करेगी. यह ऐसी मशीन है जो ठीक वैसा ही करेगी, जैसा आदमी करता है, जिस रफ़्तार से सामान्य शख़्स काम करता है, यह मशीन भी उसी गति से काम करेगी."

कंपनी चाहती है कि इस रोबोट की क़ीमत दस हज़ार पाउंड रखी जाए. उसे उम्मीद है कि यह बड़े शहरों में जहां जगह की कमी होती है, वहां खूब बिकेगा.

इंसान की नक़ल

रोबोट रसोईया

इमेज स्रोत, MOLEY ROBOTICS

इस रोबोट में लगाया गया हाथ अनूठा है. इसमें 20 मोटर लगाए गए हैं, इसमें 24 जोड़ और 129 सेंसर हैं. आदमी का हाथ कैसे काम करता है, रोबोट रसोइया यह सीखता है उसकी नक़ल करता है.

कुछ लोगों का मानना है कि रसोई मे रोबोट का इस्तेमाल आम होने में काफ़ी समय लगेगा. पर कुछ दूसरे लोग इसके भविष्य को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>