रेस्तरां में खाना परोसने वाला रोबोट!

इमेज स्रोत, Getty
- Author, टिम अलमन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगडु के एक रेस्तरां में आजकल रोबोटिक वेटर काम कर रहे हैं.
ये रोबोटिक वेटर इंसानों की तरह ग्राहकों का हैलो कहकर अभिवादन करते हैं और उनसे खाने का ऑर्डर लेते हैं.
ऑर्डर लेकर खाना ग्राहकों तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी भी इन्हीं रोबोट के हाथों में हैं.
रेस्तरां ने इस तरह के दस रोबोट काम पर लगाए गए हैं.
ऑप्टिकल सेंसर

रेस्तरां में ये रोबोटिक वेटर टेबल-कुर्सी और ग्राहकों से टकराते भी नहीं हैं.
इसकी वजह ये है कि उनमें एक ख़ास ऑप्टिकल सेंसर लगा है जो उन्हें रास्ता बताता है.
ये रोबोटिक वेटर एक बैटरी के बूते चलते हैं जिसे चार्ज भी किया जा सकता है.
रेस्तरां को ये रोबोटिक वेटर काफी पसंद आ रहे हैं क्योंकि आगे चलकर ये काफी पैसे बचाने वाले साबित हो सकते हैं.
यहां की एक ग्राहक ने बताया, ''मैंने किसी भी रेस्तरां में रोबोट को खाना परोसते हुए नहीं देखा है. मैं इस रोबोटिक वेटर के साथ खेलना पसंद करूंगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












