कब रोबोट बर्तन मांजेगा और चाय बनाएगा?

manav

इमेज स्रोत, diwakar vaish

    • Author, वैभव दीवान
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

मिलिए मानव से. यह है भारत का पहला 3डी ह्यूमनॉयड रोबोट - यानी इंसानी रूप वाला रोबोट.

यह 60 सेंटीमीटर लंबा है और इसका वज़न दो किलो है. मानव को 3-डी प्रिंटर की मदद से बनाया गया है.

इसके पुर्ज़ों को फैक्ट्री में नहीं बल्कि कंप्यूटर में फ़ीड किए गए डिज़ाइन से बनाया गया है.

मानव को दिल्ली में रहने वाले रोबोटिक वैज्ञानिक दिवाकर वैश ने बनाया है. दिवाकर रोबोटिक्स के क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से रिसर्च कर रहे हैं.

वे मानव को अपने अविष्कारों में से सबसे बड़ा मानते हैं, उनका कहना है कि मानव मनुष्यों की तरह कई काम कर सकता है.

diwakar_vaish_and_manav

इमेज स्रोत, diwakar vaish

लेकिन मानव अभी इंसान बनने से कोसों दूर है, फ़िलहाल वह सिर्फ नाच सकता है. मानव में दिवाकर ने गानों पर थिरकने का प्रोग्राम फ़ीड किया हुआ है.

दिवाकर का कहना है कि "अगर आप एक रोबोट को नचा सकते हैं तो आप उस से और सभी काम करवा सकते हैं जैसे उसे चलवाना, गिर के खड़े करवाना और साथ ही आवाज़ को महसूस करना समझ पाए कि आवाज़ कहाँ से आ रही है. मानव में हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बुद्धि डाली है, इन्हीं विशेषताओं के कारण मानव को हमारे आस- पास हमारे घरो में चलते-फिरते देख सकेंगे".

दिवाकर अपने इस रोबोट मानव को जल्द बाज़ार में उतारना चाहते हैं. इसकी कीमत डेढ़ लाख से दो लाख रुपए हो सकती है.

दिवाकर मानते हैं कि "अभी मानव को घरेलू नौकर बनाने में काफ़ी समय लगेगा. पर रोबोट्स के क्षेत्र में रिसर्च करने वाले वैज्ञानिको के लिए यह एक अच्छा प्लेटफ़ार्म हो सकता है. रोबोटिक्स में रूचि लेने वाले इससे सीख पाएंगे".

रोबोट को नौकर बनाने में वक़्त

आज हमारे आसपास कई तरह के रोबोट्स मौजूद हैं - सफ़ाई करने वाले वैक्यूम क्लीनर, उड़ने वाले ड्रोन - जिन्हें सुरक्षा और फ़ोटोग्राफ़ी के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इंसान जैसे दिखने वाले - यानी ह्यूमनॉयड रोबोट.

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका से रोबोटिक्स की पढाई कर चुके आकाश सिन्हा अब दिल्ली में रोबोटिक्स कंपनी चलाते हैं. आकाश मानते हैं कि रोबोट्स को घरो में काम करते देखने में अभी वक़्त लगेगा.

वे कहते हैं, "विश्व के सबसे विकसित रोबोट्स जापानी कंपनी होंडा का 'असीमो' पिछले 30 साल से बन ही रहा है. अभी भी उसमें मनुष्य की बुद्धि नहीं दी जा सकी है. फ़िलहाल, रोबोटिक्स में ज़रुरत है कि इस बात पर खोज की जाए कि हम कैसे हैं और उसको रोबोट्स में डालें. जिस दिन ऐसा हो पायेगा ये रोबोट्स हमारे घरो में आ जाएँगे".

रोबोटिक्स के क्षेत्र में भारत कहाँ?

विश्व में रोबोट्स पर कई देश काम कर रहें हैं. ऐसे में भारत भी इसी भीड़ का हिस्सा है.

आकाश कहते हैं कि 'भारत रोबोट बनाने वाले टॉप 10 देशो की सूची में आता है पर अभी अमरीका, जापान और साउथ कोरिया से काफ़ी पीछे है.

पर भारत पर भी इन सभी विकसित देशो की नज़रें हैं क्योकि भारत ही ऐसा देश है जो वाजिब दामो में सबसे बढ़िया रोबोटिक सोल्यूशन दे सकता है.'

drone

भारत के बारे में एक विचित्र बात ये है कि रोबोटिक्स उद्योग भारत में आने वाले समय में एक बिलियन डॉलर तक पहुंच जायेगा.

मौजूदा रोबोट्स का उदाहरण देते हुए आकाश कहते हैं कि ड्रोन के प्रति सुरक्षा एजेंसिओं की काफ़ी रूचि है. भारतीय सेना ने सुरक्षा के लिए ड्रोन के कई करोड़ के टेंडर निकले हैं.

इंसान बनाम रोबोट

robots aset

इमेज स्रोत, aset

रोबोट्स देखने में तो इंसानी लगने लगे हैं पर दिमाग अभी भी इंसानी नहीं है.

रोबोट्स और रोबोट्स को बनाने वाले वैज्ञानिको के सामने अभी ये चुनौती है कि वो कैसे रोबोट्स को सोचने पर मजबूर करें. अगर रोबोट्स को हमारे घरो में घुसना है तो उन्हें सबसे पहले महसूस करना, सोचना और क्रियशील होना पड़ेगा.

रोबोट्स को बनाने वालों के लिए ये एक बड़ी चुनौती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)