फ़ेसबुक की मुफ़्त इंटरनेट योजना पर रोक

इमेज स्रोत, facebook
फ़ेसबुक की ओर से भारतीय ग्राहकों को सीमित सेवाओं के लिए मुफ़्त इंटरनेट उपलब्ध कराने की पहल को बड़ा झटका लगा है.
'फ़्री बेसिक्स' लागू कराने के लिए फ़ेसबुक का जिस मोबाइल नेटवर्क से समझौता हुआ था, उस पर टेलीकॉम रेग्युलेटर ट्राई ने रोक लगा दी है.
बीबीसी से बातचीत में रिलाएंस कम्युनिकेशंस के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ट्राई के फ़ैसले का सम्मान करेगी.

इमेज स्रोत, Getty
वहीं फ़ेसबुक ने कहा है कि वह स्कीम आगे बढ़ाने के लिए कोशिशें जारी रखेगी.
भारत में डेटा फ़ीस महँगी होने से फ़ेसबुक, 'फ़्री बेसिक्स' योजना लागू करके ग्राहकों को सुविधा पहुंचाना चाहता है. मगर आलोचकों का मानना है कि फ़्री बेसिक्स, नेट न्यूट्रेलिटी के आदर्शों का उल्लंघन करती है.
आलोचकों का कहना है कि डेटा प्रोवाइडरों को किसी एक ऑनलाइन सेवा के हित में काम नहीं करना चाहिए.

इमेज स्रोत, AP
उधर फ़ेसबुक की दलील है कि 36 देशों में 'फ़्री बेसिक्स' होने से दुनियाभर के डेढ़ करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे हैं.
रिलाएंस ने स्कीम के तहत फ़रवरी से ही लोगों को 'फ़्री बेसिक्स' सुविधा देनी शुरू कर दी थी और नवंबर तक उसके सभी ग्राहक इस स्कीम के दायरे में आ गए थे.
मगर रिलाएंस को इसके लिए काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












