स्मार्टफोन पर एंटी-वायरस होना ज़रूरी है क्या?

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
अपने स्मार्टफोन के लिए एंटी-वायरस इस्तेमाल करना ज़रूरी है क्या?
चूंकि आपके स्मार्टफोन में काफी अहम जानकारी रखी होती है इसलिए कई लोगों का मानना है कि वायरस से बचना बहुत ज़रूरी है.
इससे आपका डेटा सुरक्षित रहता है, आप हैकर से बच सकते हैं और अगर कोई ऐप आपके बारे में ज़्यादा जानकारी लेने की कोशिश करता है तो उस पर भी आपकी नज़र हो सकती है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
आइए आपको 4 एंटी-वायरस ऐप के बारे में बताते हैं जो उनके दुश्मन हो सकते हैं जो आपके डेटा पर नज़र गड़ाए हुए होंगे.
<link type="page"><caption> अवास्ट मोबाइल सिक्योरिटी</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.avast.android.mobilesecurity" platform="highweb"/></link> और एंटी वायरस आप मुफ्त डाउनलोड तो कर सकते हैं लेकिन अगर इसके सभी फीचर इस्तेमाल करना चाहेंगे तो उसके लिए करीब 1,000 रुपये सालाना का खर्च आएगा.
लेकिन सभी एंटी-वायरस के फीचर इस्तेमाल करने के लिए ये फ्री है.

इमेज स्रोत, thinkstock
आपके सभी ऐप, SD कार्ड और सिस्टम सेटिंग को ये स्कैन कर लेता है. इसको इनस्टॉल करने के बाद जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करेंगे तो ये मैलवेयर के लिए भी स्कैन कर लिया जाएगा.
<link type="page"><caption> एवीजी एंटी-वायरस</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.antivirus" platform="highweb"/></link> में वायरस से बचने के अलावा एक टास्क किलर और डेटा यूसेज मॉनिटर नाम का फीचर है.
इसकी मदद से आप किसी भी बड़ी फाइल के डाउनलोड पर नज़र रख सकते हैं. अगर आप किसी ऐसे वेबसाइट पर चले गए हैं जो एक फिशिंग वेबसाइट है तो उसके बारे में आपको जानकारी ये ऐप इस्तेमाल करने पर मिलेगी.
वायरस के इसके सभी फीचर फ्री है लेकिन अगर आपको दूसरे फीचर भी चाहिए तो इसके लिए सालाना करीब 1,000 रुपये खर्च करने होंगे.

इमेज स्रोत, Getty
<link type="page"><caption> </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.antivirus" platform="highweb"/></link>अगर आप <link type="page"><caption> कैस्परस्की</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kms.free" platform="highweb"/></link> के ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं और आपका फ़ोन खो जाता है तो इस ऐप का इस्तेमाल करके आप उसे लॉक या उसके सभी डेटा को मिटा सकते हैं.
एंड्राएड 4.4 या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वालों के लिए ऐसे स्मार्टफोन पर कॉल और एसएमएस को भी ब्लॉक किया जा सकता है.

इमेज स्रोत, AP
दूसरे एंटी-वायरस ऐप की तरह इसके भी सभी फीचर के लिए आपको करीब 1,000 रुपये सालाना खर्च करना होगा.
अगर कोई ऐप आपके स्मार्टफोन से काफी ज़्यादा परमिशन मांगता है तो <link type="page"><caption> मैकेफ़ी का ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wsandroid.suite" platform="highweb"/></link> उस पर नज़र रखता है.
इसके वायरस के लिए स्कैन को आप खुद कर सकते हैं और अगर ज़रूरत है तो अपनी कांटेक्ट लिस्ट और एसएमएस का बैकअप भी ले सकते हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock
इस ऐप में एक बैटरी ऑप्टिमाइज़र है जिसकी मदद से ज़्यादा बैटरी खाने वाले ऐप को बंद भी किया जा सकता है.
दूसरे एंटी-वायरस ऐप की तरह इसके भी सभी फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको करीब 2,000 रुपये सालाना खर्च करने होगा. इस पैसे में आपको दो गीगाबाइट का क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












