थ्री-डी टच का मज़ा एंड्रॉयड फ़ोन पर वो भी मुफ़्त!

इमेज स्रोत, Thinkstock
ऐपल के नए आईफ़ोन के लॉन्च के साथ थ्री-डी टच को लेकर ग्राहक ख़ासे उत्साहित लग रहे हैं.
ये थ्री-डी टच नए मैकबुक और ऐपल वाच में भी मौजूद है.
जब आप स्क्रीन को दबाते हैं तो स्क्रीन पर कुछ और करने का विकल्प आ जाता है.
नए आईफोन के भारत में साल के अंत में आने की उम्मीद की जा रही है.
ऐसी खबरें हैं कि भारत में लॉन्च होने से पहले आईफोन का नया वर्जन एक लाख रुपए का बिक रहा है.
लेकिन अगर एंड्रॉयड फ़ोन पर आपको थ्री-डी टच चाहिए तो उसके लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
फ़ोन की सेटिंग में बदलाव

इमेज स्रोत, Getty
बस फ़ोन की सेटिंग में थोड़ा बदलाव कीजिए और आपके फ़ोन पर थ्री-डी टच शुरू हो जाएगा.
इसके लिए आपको एक रूटेड एंड्रॉयड डिवाइस चाहिए, जिस पर एक्सपोज्ड फ्रेमवर्क इन्स्टॉल होना चाहिए और अननोन सोर्सेज से डाउनलोड की इजाज़त होनी चाहिए.
लेकिन चूंकि ये अभी-अभी डेवेलप किया गया है और बीटा स्टेज में है, इसलिए ऐसा हो सकता है कि सभी एंड्रॉयड डिवाइस पर काम न करे.
अपने एक्सपोज्ड इंस्टालर ऐप के डाउनलोड वाले हिस्से में जाकर 'सिस्टम वाइड फोर्स टच' को ढूँढिए.
इस पर टैप करने से आपको 'वर्जन' का टैब मिलेगा जिसके बाद डाउनलोड पर टैप कीजिए.
इन्स्टॉल

इमेज स्रोत, PA
आपके स्क्रीन पर 'इंस्टॉलर' दिखाई देगा जिससे इसे इन्स्टॉल कर लीजिए. इसके बाद फ़ोन को ऑफ करके ऑन करना पड़ेगा.
उसके बाद आपको Force टच को कैलिब्रेट करना होगा.
अपने स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में पांच-सात बार प्रेस करने से आपकी स्क्रीन पर कुछ आंकड़े आएंगे.
ये आंकड़े आपको बताएंगे कि कितना ज़ोर लगाकर आप स्क्रीन पर प्रेस कर सकते हैं.
एक बार ये सेटिंग पूरी हो जाए, उसके बाद फ़ोन को फिर से ऑफ करके ऑन करना पड़ेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












