'अगले दो साल सबसे गर्म'

इमेज स्रोत, PA
- Author, रॉजर हारबिन
- पदनाम, बीबीसी पर्यावरण विश्लेषक
ब्रिटेन के मौसम विभाग की एक नई रिसर्च के आधार पर ये अनुमान लगाया गया है.
इस अनुमान को पर्यावरण पर ग्रीनहाउस गैसों के बढ़ते असर के रूप में देखा जा रहा है.
नई रिसर्च के मुताबिक प्रशान्त महासागर में अल-नीनो की बड़ी गतिविधि से विश्व में गर्मी बढ़ सकती है.
हालांकि दुनिया भर में जहां गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा वहीं यूरोप को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
चेतावनी

इमेज स्रोत,
वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि 2015 में पृथ्वी की सतह का औसत तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है.
यह 1961 से 1990 के औसत तापमान से 0.68 डिग्री से. ज़्यादा है.
ब्रिटेन के मौसम विभाग के हेली सेंटर के निर्देशक प्रोफेसर स्टीफन बेलचर ने कहा, "हम जानते हैं कि प्राकृतिक बदलावों से हर साल के तापमान पर असर पड़ता है लेकिन इस साल बढ़े हुए तापमान से ग्रीनहाउस गैसों के असर का संकेत मिलता है."

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने कहा, "अगले साल के भी इसी तरह गर्म रहने की संभावना से साफ है कि पर्यावरण में लगातार बदलाव आ रहे हैं."
यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग के प्रोफेसर रोवैन सटन ने इस चेतावनी की पुष्टि की करते हुए कहा, "अगर कोई बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट नहीं होता तो पूरी संभावना है कि 2014, 2015 और 2016 अब तक के रिकॉर्ड में सबसे गर्म साल होंगे."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













