मच्छर भगाने वाली घास का रहस्य खुला

मच्छर भगाने वाली स्वीटग्रास

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, मच्छर भगाने वाली स्वीटग्रास
    • Author, जोनाथन वेब
    • पदनाम, साइंस रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज

अमरीकी वैज्ञानिकों ने स्वीटग्रास के उस रसायन का पता लगा लिया है जिससे मच्छर भागते हैं.

अमरीकी मूल निवासी इस घास का प्रयोग परंपरागत रूप से मच्छर भगाने के लिए करते रहे हैं.

वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में नकली ख़ून के साथ प्रयोग किया तो देखा कि स्वीटग्रास के दो यौगिकों का मच्छरों पर असर कीटनाशकों जैसा ही होता है.

हालांकि इस घास का असर कितनी देर तक रहता है इसके बारे में अभी और प्रयोग करने की ज़रूरत है.

शोधकर्ताओं का मानना है कि पारंपरिक स्रोतों से मच्छर भगाने का असरदार रसायन तैयार किया जा सकता है.

अमरीकी कृषि मंत्रालय में काम करने वाले रिसर्च केमिस्ट चार्ल्स कैंट्रेल कहते हैं, "ये चौथा पौधा है जिसपर हमने ऐसा प्रयोग किया है."

सुरक्षित प्रयोग

मच्छर

चार्ल्स बोस्टन में आयोजित अमरीकी केमिकल सोसाइटी के 250वीं राष्ट्रीय बैठक में वक्ता थे.

चार्ल्स ने कहा, "इस घास में कुमरीन नामक यौगिक होता है जिसमें तेज़ गंध होती है...जिसे मच्छर भगाने के लिए प्रयोग किया जाता है. इसका प्रयोग काफ़ी सुरक्षित है."

इसके अलावा चार्ल्स के दल को स्वीटग्रास में फ़ाइटल नामक रसायन भी मिला जिससे मच्छर भागते हैं.

चार्ल्स कहते हैं अभी हमें नहीं पता कि इन यौगिकों से कितनी देर तक मच्छर भगाया जा सकते हैं.

वो कहते हैं, "अगले दो तीन सालों में ऐसे कई सवालों का जवाब देने में सक्षम होंगे."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>