स्तन कैंसर से महफ़ूज नहीं बुजुर्ग महिलाए भी!

इमेज स्रोत, Getty Images
महिलाओं के लिए निहायत ही संवेदनशील मानी जाने वाली बीमारी स्तन कैंसर से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है.
इंग्लैंड के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सर्वे के मुताबिक अधिक उम्र की कई महिलाओं में स्तन कैंसर के खतरे बढ़ रहे हैं.
विभाग की ओर से किए गए सर्वे में इंग्लैंड की 40 से अधिक उम्र वाली 731 महिलाओं से सवाल-जवाब किए गए.
और पाया गया कि हर साल स्तन कैंसर से पीड़ित तीन महिला में से एक महिला की उम्र 70 या उससे अधिक है.
सर्वे में बताया गया है कि अधिक उम्र की महिलाओं में स्तन कैंसर के लक्षणों को पहचानने या समझने में देर करने की संभावना अधिक होती है.
'बी क्लियर ऑन कैंसर' नाम के अभियान में अधिक उम्र की महिलाओं से अपील की गई कि अगर उन्हें अपने स्तन में किसी भी तरह का असहज बदलाव, जैसे कि गांठ, इसके आकार या त्वचा तथा निप्पल में कोई परिवर्तन दिखता है तो वे फौरन अपने डॉक्टर से मिले.
आंकड़ों की मानें तो हर साल स्तन कैंसर से 9,500 महिलाओं की मौत होती है जिसमें से आधी से अधिक (5,400) महिलाओं की उम्र 70 से अधिक होती है.
असहज बदलाव

इमेज स्रोत, SPL
कैंसर रिसर्च की निदेशिका सारा हियोम कहती हैं, "इस अभियान से दो महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आईं. पहली ये कि केवल गांठ का ही मतलब स्तन कैंसर नहीं, और दूसरी कि अधिक उम्र की महिलाओं को इससे सबसे अधिक खतरा है."
वे बताती हैं, "हमें उम्मीद है कि ताजा अभियान महिलाओं, खासकर बुजुर्ग महिलाओं को इस बात के लिए प्रेरित करेगा कि वे अपने स्तन में किसी भी असहज कर देने वाले बदलाव, चाहे वो गांठ हो, किसी तरह का डिस्चार्ज हो, या निप्पल या त्वचा में किसी तरह का बदलाव हो, के बारे में बताएं."
इंग्लैंड में स्तन कैंसर महिलाओं के बीच पाया जाने वाला सबसे आम कैंसर है. हर साल लगभग 41,000 महिलाओं में स्तन कैंसर के लक्षण पाए जाते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












