स्वस्थ जीवनशैली से कैंसर का ख़तरा कम

इमेज स्रोत, SPL
कैंसर के 10 में से चार मामलों से स्वस्थ जीवनशैली अपना कर बचा जा सकता है.
ब्रिटेन की कैंसर रिसर्च के ताज़ा आंकड़ों में धूम्रपान को ऐसी सबसे बड़ी वजह बताया गया है जिससे बचा जा सकता है.
शराब कम करने और नियमित रूप से व्यायाम की भी सलाह दी गई है.
'गारंटी नहीं'

इमेज स्रोत, PA
साल 2007 से 2011 के बीच कैंसर के आंकड़ों के अनुसार 3,00,000 मामले धूम्रपान से संबंधित थे.
इसके अलावा 1,45,000 मामले अस्वास्थ्यकर भोजन जिसमें बहुत ज़्यादा प्रोसेस्ड खाना शामिल था से संबंधित थे.
मोटापा से 88,000 और शराब से 62,200 मामले संबंधित थे. सूर्य से त्वचा को ख़तरा और शारीरिक निष्क्रियता अन्य वजहें थीं.
लंदन के क्वीन मैरी विश्वविद्यालय में कैंसर शोध के ब्रितानी सांख्यिकीविद् प्रोफ़ेसर मैक्स पार्किन कहते हैं, "एक स्वस्थ जीवनशैली इस बात की गारंटी नहीं है कि किसी को कैंसर नहीं होगा लेकिन हम सही दिशा में क़दम उठाकर भविष्य में कैंसर के ख़तरे को कम कर सकते हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












