सांस की जांच से पता चलेगा पेट का कैंसर

इमेज स्रोत, SPL
- Author, स्मिथा मंदासद
- पदनाम, हेल्थ रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़
कैंसर की बीमारी का शुरु में ही पता चलना ज़रूरी होता है और देर से पता चलने पर यह घातक हो जाता है.
लेकिन वैज्ञानिकों ने एक सांस की जांच का एक साधारण तरीक़ा खोज निकाला है जिससे पता चल जाएगा कि पेट के मरीज को कैंसर होने की कितनी संभावना है.
यह जांच सांस में छोटे-छोटे रासायनिक पदार्थों का पता लगाता है जिससे यह पता चलता है कि किस व्यक्ति में कैंसर के पूर्व लक्षण मौजूद हैं.
अभी यह जांच अपने शुरुआती चरण में है.
लेकिन, विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह जांच बड़े पैमाने पर सफल रही तो मरीजों का कैंसर के शुरुआती दौर में ही इलाज़ हो सकता है.

इमेज स्रोत, WASHINGTON UNIVERSITY
लेकिन इसके प्रमाणिकता के लिए अभी और भी काम करना है.
यह शोध <link type="page"><caption> 'गट'</caption><url href="http://gut.bmj.com/" platform="highweb"/></link> नाम के जर्नल में छपा है.
<link type="page"><caption> मूल शोध पढ़ने कि लिए यहाँ क्लिक करें</caption><url href="http://gut.bmj.com/" platform="highweb"/></link>
अधिकांश पश्चिमी देशों में पेट के कैंसर के बारे में देर से पता लगता है, तब तक मरीज के बचने की संभावना कम हो जाती है.
इसका पता इसलिए भी देर से चलता है क्योंकि लोग अपच और दर्द को कोई अन्य बीमारी मान लेने की ग़लती हो जाती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












