'बुरी किस्मत' से हो जाते हैं कई कैंसर

कैंसर कोशिका

इमेज स्रोत, SPL

    • Author, जेम्स गॉलाघर
    • पदनाम, स्वास्थ्य संपादक, बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट

अधिकांश कैंसर धूम्रपान जैसी हानिकारक चीजों से नहीं बल्कि 'बुरी किस्मत' से हो सकता है. अमरीकी टीम के शोध में ये बात सामने आई है.

<link type="page"><caption> इस शोध में</caption><url href="http://www.sciencemag.org/content/347/6217/78" platform="highweb"/></link> ये बताने की कोशिश की गई है कि आखिर क्यों एक ऊतक(टिशू) किसी दूसरे टिशू के मुकाबले करोड़ों गुना अधिक संवेदनशील होता है.

साइंस पत्रिका में प्रकाशित शोध के नतीजे बताते हैं दो-तिहाई प्रकार के <link type="page"><caption> कैंसर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/09/140919_breast_cancer_angelina_effect_tk.shtml" platform="highweb"/></link>व्यक्ति की जीवनशैली की तुलना में केवल 'संयोगवश' से हो जाते हैं.

कैंसर की जड़

बोन कैंसर

इमेज स्रोत,

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मेडीसिन और ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने बताया कि ऐसा क्यों होता है.

स्टेम कोशिकाओं के लगातार विभाजित होने से आपके शरीर की पुरानी और बेजान कोशिकाएं नई कोशिकाओं में तब्दील होती रहती हैं.

और हर विभाजन में हानिकारक <link type="page"><caption> म्यूटेशन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/07/140731_cancer_light_research_ms.shtml" platform="highweb"/></link> का खतरा होता है. और यही खतरा स्टेम कोशिकाओं को कैंसर के एक कदम और करीब ला देता है.

कैंसर और स्वस्थ जीवन शैली

अब इस बदलाव की गति समूचे शरीर में अलग अलग होती है.

कोई बचाव नहीं

शोधकर्ताओं ने एक तुलनात्मक अध्ययन किया कि कैसे पूरे जीवन स्टेम कोशिकाएं 31 टिशू में विभाजित होती हैं और कैसे उन टिशूज़ से कैंसर के पैदा होने का खतरा होता है.

उनके अध्ययन का सार ये रहा कि दो-तिहाई तरीके के कैंसर स्टेम कोशिकाओं के विभाजित होने और म्यूटेशन से प्रभावित होने से होते हैं, जिसे एक बुरा संयोग ही माना जा सकता है.

कैंसर पर शोध
इमेज कैप्शन, अमरीकी वैज्ञानिकों की टीम ने ये शोध किया है.

बुरे संयोग से होने वाले कैंसर में मस्तिष्क कैंसर, छोटी आंत का कैंसर और पैनक्रियाज़ के कैंसर शामिल हैं.

शोधकर्ता और ऑन्कोलॉजी के सहायक प्रोफेसर क्रिस्टियन टोमासेट्टी मानते हैं कि ऐसे कैंसर में बचाव का तरीका किसी काम नहीं आता.

बचे हुए एक तिहाई तरह के कैंसर ख़राब जीवन शैली के कारण होते हैं जिसमें धूम्रपान से होने वाला फेफड़े का कैंसर भी शामिल है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>