जो अंतहीन भूख के शिकार हैं

इमेज स्रोत, Other
- Author, कैरोलिन ड्रेक
- पदनाम, गेस्ट ब्लॉगर
सोलह साल की जोसी ड्रेक प्रेडर विली सिंड्रोम नामक बीमारी से पीड़ित हैं.
इस बीमारी की वजह से वो चाहे कितना खा लें उनका पेट उन्हें कभी भरा हुआ नहीं महसूस होता.
जोसी की अनंत भूख और उनके छोटे भाई के खाने को लेकर नखरों के बीच कैसा है उनकी मां कैरोलिन का जीवन.
पढ़ें पूरा लेख

इमेज स्रोत, Other
हमारी बेटी जोसी 16 साल की हैं और उसे प्रेडर विली सिंड्रोम (पीडब्ल्यूएस) नामक एक दुर्लभ बीमारी है, जिससे सीखने में दिक्कत पेश आने के अलावा कुछ और परेशानियां होती हैं.
इस सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों में कभी न मिटने वाली भूख होती है. वे कभी भी अपना पेट भरा नहीं महसूस कर पाते.
कुछ युवाओं और वयस्कों की स्थिति तो ऐसी होती है कि वे फ़्रिज पर धावा बोल देंगे, छूट मिले तो वे जमा हुआ भोजन भी खा लेंगे, यहाँ तक कि कचरे डिब्बे तक खंगाल डालेंगे.
चूंकी ऐसे लोगों का शरीर फ़ैट अच्छे तरीके से पचा नहीं पाता है तो <link type="page"><caption> जानलेवा मोटापे</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/11/141121_cost_of_obesity_sk.shtml" platform="highweb"/></link> से बचने के लिए इन्हें बहुत ही निश्चित ख़ुराक और कैलोरी नियंत्रित भोजन पर निर्भर रहना पड़ता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
परिजनों और ख़्याल रखने वालों को इस तरह के मरीज़ो की इस समस्या से निटपने के अपने तरीके खोजने होते हैं.
इस सिंड्रोम के शिकार बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते हैं और अपनी आज़ादी के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं, खाने की यह समस्या अक्सर नाटकीय रूप ले लेती है.
मुझे जोसी के भविष्य की चिंता होती है लेकिन उनका वज़न सही है और अपने ख़ुराक को वो स्वीकार कर लेती हैं.
क्रिसमस के समय, जब खाने की मेज पर व्यंजनों और चॉकलेट से सजी होती है, तो त्यौहार के दुःस्वप्न में बदलने की पूरी संभावना होती है.
जोसी का खुराक बहुत संयमित होती है.
जब वो छोटी थीं उस वक्त अगर खाना परोसने के वक्त से ज़रा भी देर होने पर वो बेक़रार हो कर रोने लगती थीं.

इमेज स्रोत, PWSA
लेकिन अब वो 16 साल की हो गई हैं और शिथिलता के प्रति उनकी प्रतिक्रिया मुद्दई जैसी है, जिसमें मैं कठघरे में और वो जज जैसी हो जाती हैं.
हम हमेशा उनके ख़ुराक का थोड़ा सा हिस्सा बचा कर रखते हैं, ताकि चम्मच फिसल जाए और मसलन तीन मटर फ़र्श पर गिर जाए तो तीन मटर उनकी प्लेट में दे दी जाए.
जोसी इस सब की नंभीरता को समझती हैं.
वो समझती हैं कि उनके ख़ुराक की सीमा है पर वो परोसे गए भोजन के आखिरी कौर को भी दृढ़ता से निपटाती हैं.
पीडब्ल्यूएस क्या है?

इमेज स्रोत, PA
यह एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी है जो ब्रिटेन में जन्मे 15 हज़ार बच्चों में से एक में पाया जाता है.
सिंड्रोम का कारण अज्ञात है, लेकिन माना जाता है कि यह संयोग से ही होता है.
इसके कारण खाने की इच्छा लगातार बनी रहती है और यौन विकास में रुकावट आती है.
इसका कोई इलाज़ नहीं है इसलिए सावधानी बरतना ही इलाज है.
(स्रोतः एनएचएस यूके)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












