रात का खाना आपका कितना वजन बढ़ाएगा?

इमेज स्रोत, PA
- Author, एम्मा विल्किंसन
- पदनाम, स्वास्थ्य संवाददाता, बीबीसी न्यूज़
शाम के बाद खाने से वजन बढ़ सकता है. हालांकि इस नतीजे पर पहुँचने वाले शोधकर्ताओं ने फ़िलहाल चूहों पर ही ये अध्ययन किया है.
और ये वृद्धि तब भी ज़्यादा थी जब चूहों को उतनी ही मात्रा में कैलोरी पूरे दिन दी गई.
शोध में यह पता चला कि 12 घंटे भूखा रहने से शरीर में चर्बी के घटने की प्रक्रिया में बदलाव आया.
शोध करने वाली अमरीकी टीम ने विज्ञान पत्रिका सेल मेटाबॉलिज़्म से कहा है कि वे अब इस प्रयोग को मनुष्यों पर आजमाने की सोच रहे हैं.
अध्ययन के दौरान 400 चूहों को शक्कर या वसा या दोनों की ऊँची खुराक या सामान्य खुराक अलग अलग वक्त पर दी गई.
रात भर का उपवास

इमेज स्रोत, Science Photo Library
प्रयोग में कुछ चूहों को केवल नौ घंटे या 12 घंटे खाने के लिए मौका दिया गया और कुछ को पूरे दिन किसी भी वक्त खाने की छूट दी गई.
जिन चूहों के खाने पर रोक लगाई गई, उनका वजन कम बढ़ा और जिन्हें पूरी छूट थी, उनका वजन ज़्यादा बढ़ा.
इन्हीं प्रयोगों में रात में न खाने के फायदे भी उभरकर सामने आए. चूहों में मधुमेह, कॉलस्ट्रॉल और ब्लड सुगर पर इसके अच्छे नतीजे देखे गए.
कैलिफ़ोर्निया में साल्क इंस्टीट्यूट के एसोशिएट प्रोफेसर और रिसर्च टीम के लीडर डॉक्टर सच्चिदानंद पंडा ने बताया कि ब्राउन फ़ैट इस वजह से सक्रिय हो जाता है.
यह ब्राउन फ़ैट कैलोरी को तेज़ रफ़्तार से खपत करने का काम करता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












