मोटापा घटाने के लिए कौन सा खाना बेहतर?

इमेज स्रोत, spl
मोटापा का सामना करने के लिए कौन सा खानपान सबसे अच्छा है?
डॉक्टरों की मानें तो भूमध्यसागर के आसपास के देशों में जिस तरह का खाना लोग खाते हैं वो मोटापे कम करने में सबसे कारगर होता है.
अब आप पूछेंगे वहां लोग क्या खाते हैं तो इन देशों के (तुर्की, ग्रीस, इटली का कुछ हिस्सा) भोजन में फल, सब्ज़ियों और जैतून की बहुतायत होती है.
पोस्टग्रैजुएट मेडिकल जर्नल में लिखते हुए डॉक्टरों ने कहा है कि भूमध्यसागरीय भोजन से दिल का दौरा पड़ने का खतरा कम हो जाता है.
इतना ही नहीं डॉक्टर कहते हैं कि यह भोजन खान पान के उन तौर तरीकों से भी बेहतर है जिसमें कम वसा वाले भोजन की सिफारिश की जाती है.
पोषक भोजन के फ़ायदे

इमेज स्रोत, Getty
जर्नल में कहा गया है कि कैसा खाना खाया जाए ये महत्वपूर्ण है न कि क्रैश डाइटिंग यानी अचानक पूरा खान पान बदल देना.
इस लेख के प्रमुख शोधकर्ता डॉ असीम मल्होत्रा हैं जिनका कहना है कि भूमध्यसागरीय भोजन के बेहतर होने के वैज्ञानिक सबूत बहुतायत में मौजूद हैं.
वो कहते हैं, "ज़रुरी ये है कि हम लोगों से कहें कि वो पोषक तत्वों वाला भोजन खाएँ.’’
लेख में ये भी कहा गया है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद अगर कोई भूमध्यसागरीय भोजन अपनाता है तो ये खाना कोलेस्ट्रॉल को कम रखने में तीन गुना अधिक प्रभावशाली होता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












