सबसे महंगा खाना खाया है?

इमेज स्रोत, Getty
खाने-पीने की दुनिया में इन दिनों सबसे नया चलन है रोज़मर्रा की चीज़ों जैसे नूडल, बर्गर या बोतलबंद पानी को नए सिरे से चमचमाती पैकिंग में बेचना. इन चीज़ों की कीमत इसमें कई सौ गुना बढ़ सकती है.
आख़िर ऐसी क्या बात है कि लोग अपनी कई महीने की तनख्वाह भी इन चीज़ों पर उड़ाने को तैयार हैं जिन्हें वो कुछ ही मिनटों में चट कर जाएंगे?
बीबीसी कैपिटल ने तैयार की है उन चंद चीज़ों की फ़ेहरिस्त जिन्हें खाए जा सकने वाली बेशकीमती चीज़ों में गिना जा सकता है.
____________________________________________________________________________________________________________________________________

इमेज स्रोत, James Ferris
1. गोल्डन कैनोली- शैम्पेन की एक बोतल और हीरों के एक हार के साथ कीमत 26,000 डॉलर. अमरीका के कंसास शहर के जैसपर्स रेस्टोरेंट से ख़रीदा जा सकता है.

2. हैम्बर्गर पैटी- कीमत करीब 3,32,000 डॉलर. नीदरलैंड्स की मास्ट्रिक्त यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर मार्क पोस्ट ने प्रयोगशाला में स्टेम कोशिकाओं से हैम्बर्गर पैटी तैयार किया था.

इमेज स्रोत, ramen
3. रेमन नूडल्स- कीमत करीब 110 डॉलर. इसे टोकियो के फ़ुजिमाकी गेकियो रेस्टोरेंट में चखा जा सकता है. रेस्टोरेंट का दावा है कि इसमें कम से कम 20 मसाले और अन्य चीज़ें शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Fernando Altamirano
4. ग्लेशियर का पानी- दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल. कीमत 3600 डॉलर. पाओलो दी वराची ने इसमें फ़िजी के द्वीपों के झरने का पानी और आइसलैंड के ग्लेशियर का पानी इस्तेमाल कर उसमें पांच मिलीग्राम सोने की भस्म मिलाई है.

इमेज स्रोत, Getty
5. लुवाक कॉफ़ी- इसे इंडोनेशिया में लुवाक नाम के बिल्ली जैसे दिखने वाले एक जानवर के मल से निकाला जाता है. एक कप कॉफ़ी की कीमत 30 डॉलर यानी करीब 1800 रुपए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












