ज़िंदगी के आठ साल घटा देता है मोटापा

इमेज स्रोत, Other
- Author, जेम्स गैलाघर
- पदनाम, हेल्थ एडिटर, बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट
गंभीर रूप से मोटापे से ग्रस्त होना आपके जीवन से आठ साल घटा सकता है और आपकी सेहत को दशकों तक ख़राब कर सकता है.
एक विश्लेषण के बाद सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि कम उम्र में मोटापे से ग्रस्त होना, सेहत और ज़िंदगी की अपेक्षाओं के लिए ज़्यादा हानिकारक होता है.
कनाडा स्थित मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय के विश्लेषकों के इस दल का कहना है हृदय रोग और टाइप-2 मधुमेह विकलांगता और मौत के प्रमुख कारण हैं.

इमेज स्रोत, PA
<link type="page"><caption> </caption><url href="http://www.thelancet.com/journals/landia/article/PIIS2213-8587%2814%2970229-3/abstract" platform="highweb"/></link>विशेषज्ञों के अनुसार लोग मोटापे के परिणामों से अकसर 'अनजान' रहते हैं.
<link type="page"><caption> लेन्सेट डाइबिटीज़ एंड एन्डोक्रिनोलोजी की इस रिपोर्ट</caption><url href="http://www.thelancet.com/journals/landia/article/PIIS2213-8587%2814%2970229-3/abstract" platform="highweb"/></link> में 20 से 39 साल के ज़्यादा वज़न वाले लोगों के बीच तुलना की गई.
इसमें पता चला कि मोटापे की वजह से समान आयु वाले मर्द जहां अपनी ज़िंदगी के 8.4 साल खो देते हैं, वहीं महिलाएं 6.1 वर्ष ज़िंदगी खो देती हैं.
सेहत

इमेज स्रोत, AP
यदि 40 से 50 वर्ष के आयु वर्ग की बात करें, तो मोटापे के कारण पुरुषों के जीवन से 3.7 वर्ष कम हो जाते हैं और महिलाओं की ज़िंदगी के 5.3 वर्ष कम होते हैं.
अपने 60वें और 70वें दशक में जी रहे स्त्री-पुरुष मोटापे के कारण अपनी ज़िंदगी के केवल एक वर्ष ही नहीं गंवाते, बल्कि सात वर्ष तक ख़राब सेहत से भी परेशान रहते हैं.
इस निष्कर्ष पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रिटेन के चैरिटी हार्ट रिसर्च की जीवन शैली प्रबंधक बारबरा डिन्सडैल ने कहा कि ''हमें और कितनी चेतावनी की आवश्यकता है?''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












