शाओमी: 8 जनवरी तक 'हैंडसेट बेच सकते हैं'

 शिओमी

दिल्ली हाई कोर्ट ने चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी को क्वालकॉम चिपसेट आधारित अपने हैंडसेट 8 जनवरी तक बेचने की अनुमति दे दी है.

इससे पहले अदालत ने पेटेंट उल्लंघन के मामले में शाओमी पर प्रतिबंध लगा दिया था.

शाओमी पर एरिक्सन स्टैंडर्ड एसेंशियल पेटेंट के उल्लंघन का आरोप है.

एरिक्सन कंपनी, मोबाइल फ़ोन निर्माताओं से अपने पेटेंट को सुरक्षित करने के लिए भारत में क़ानूनी रूप से लड़ाई लड़ती रही है.

पिछले साल कंपनी ने माइक्रोमैक्स के ख़िलाफ़ एक मुकदमा भी दर्ज कराया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>