ख़तरे में 14 करोड़ साल पुरानी मछली

चीनी वैज्ञानिकों ने अप्रैल में कृत्रिम प्रजनन से पैदा हुई ऐसी मछलियों को यांगत्ज़ नदी में छोड़ा था

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, चीनी वैज्ञानिकों ने अप्रैल में कृत्रिम प्रजनन से पैदा हुई ऐसी मछलियों को यांगत्ज़ नदी में छोड़ा था

चीन की एक प्राचीन मछली पर लुप्त होने का ख़तरा मंडरा रहा है. माना जाता है कि इस मछली का अस्तित्व 14 करोड़ साल से है.

इस ख़ास जीव को मछली की स्टरजियोन श्रेणी में रखा जाता है

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार यांगत्ज़ नदी में पिछले साल इस मछली का कोई प्राकृतिक प्रजजन नहीं हुआ.

पिछले 32 साल से शोधकर्ता इन मछलियों पर नज़र रखे हुए हैं. तब से पूरे साल में प्रजनन न होने का ये पहला मौक़ा है.

'प्रदूषण ज़िम्मेदार'

चीनी शोधकर्ताओं का कहना है कि इसकी वजह यांगत्ज़ नदी में प्रदूषण का बढ़ना और उस पर दर्जनों बांध बनना हो सकता है.

एक शोधकर्ता ने शिन्हुआ को बताया कि 1980 के दशक में हज़ारों स्टरजियोन नदी में पाई जाती थीं लेकिन अब इनकी संख्या लगभग 100 के आसपास मानी जाती है.

चीन की प्राचीन मछली

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, बीजिंग के एक एक्वेरियम में भी इन मछलियों को रखा गया है

चीन ने हाल के सालों में अपनी ऊर्जा जरूरत को पूरा करने के लिए 6,300 किलोमीटर लंबी यांगत्ज़ नदी पर बहुत से बांध बनाए हैं.

पर्यावरणविदों ने जहां इसकी आलोचना की और बहुत से ग्रामीणों को बेघर होना पड़ा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>