शिकार नहीं थमा तो केवल नाम रह जाएगा

दुनिया भर में कई वन्यजीव लगातार शिकार के चलते लुप्त होने की कगार पर हैं. अगर इन जीवों का शिकार नहीं थमा तो केवल नाम रह जाएगा.

रायल चितवन नेशनल पार्क, नेपाल
इमेज कैप्शन, ग्रेट ब्रिटेन सरकार वन्य जीवों की ग़ैर क़ानूनी तस्करी पर एक अंतरराष्ट्रीय बैठक का आयोजन करने जा रही है. इसका उद्देश्य दुनिया भर की सरकारों को इस मुद्दे पर गंभीर बनाना है. इस तस्वीर में आपको नेपाल के शाही चितवन राष्ट्रीय पार्क की सुरक्षा में जुटे सैनिक दिखाई पड़ रहे हैं.
हाथी, थाई बर्मा सीमा
इमेज कैप्शन, ब्रिटिश सरकार के मुताबिक़ दुनिया भर में ग़ैर क़ानूनी वन्य जीवों का कारोबार सालाना छह अरब पाउंड (क़रीब छह खरब रुपये) का है. गेंडे के सिंग की क़ीमत 40 हज़ार पाउंड( क़रीब चालीस लाख रुपये) प्रति किलोग्राम है जो सोने से भी महंगा है. बीते साल हाथी दांत के लिए क़रीब 22 हज़ार हाथियों को मारा गया.
पार्क रेंजर, काजीरंगा नेशनल पार्क
इमेज कैप्शन, तस्करी के बाज़ार में केवल हाथी दांत की मांग ही ज़्यादा नहीं है बल्कि दूसरे कई जानवर भी लुप्त होने के कगार पर हैं. काजीरंगा नेशनल पार्क में हाथी पर सवार पार्क रेंजर बाघ और शिकारियों की तलाश कर रहे हैं. यह तस्वीर 2003 की है.
वियतनाम में दवा की दुकान पर बाघ का मुखौटा
इमेज कैप्शन, एशिया में लुप्त होने वाले जीवों के ग़ैर क़ानूनी तस्करी पर के विषय पर फ़ोटोग्राफ़र पैट्रिक ब्राउन ने 10 साल तक काम किया है. उन्होंने तमाम दुर्लभ जीवों के शिकार को कैमरे में क़ैद किया है.
थाईलैंड-बर्मा की दुकान पर वन्यजीवों से बने सामान
इमेज कैप्शन, पैट्रिक ब्राउन की इन तस्वीरों में दुर्लभ वन्य जीवों की ग़ैर क़ानूनी तस्करी और उसके कारोबार की पूरी कहानी बयां हो जाती है. इसमें वन्य जीवों की सुरक्षा करने वाले और उसका शिकार करने वाले लोगों की दुनिया भी नुमायां होती है.
भारत और नेपाल की सीमा
इमेज कैप्शन, भारत में शिकार किए गए जानवरों को नेपाल की पश्चिमी सीमा के रास्ते तस्करी के लिए बाहर भेजा जाता है. यह तस्करी के लिए सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला रास्ता है.
दुर्लभ वन्यजीवों की प्रजाति
इमेज कैप्शन, बैंकाक के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2003 में एक छापे के दौरान बड़े पैमाने पर छिपकली की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. छिपकलियों की बरामदगी के बाद पत्रकारों को तस्वीर लेने के लिए आमंत्रित किया गया था.
दुर्लभ वन्यजीवों की प्रजाति
इमेज कैप्शन, कस्टम अधिकारियों के मुताबिक़ 102 बक्सों पर मार्क किया गया था कि इसमें कछुए ले जाए जा रहे हैं. बाद में उनसे छिपकलियों को बरामद किया गया. एशियाई छिपकलियों का इस्तेमाल दवाईयों के लिए, ख़ासकर काम वासना बढ़ाने वाली दवाईयों के लिए किया जाता है.
दुर्लभ वन्यजीवों की प्रजाति
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर कंबोडिया में एक वन्यजीव शिकारी की है जो हिरासत में हैं. उनके साथ उनके नाम और उनके अपराध की पट्टी लटकी हुई है. उन्हें कंबोडिया की राष्ट्रीय वन्य सुरक्षा सेवा के सैनिकों ने हिरासत में लिया है.
दुर्लभ वन्यजीवों की प्रजाति
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में एक शख़्स चीन के ग्वांगडोंग के लग्ज़री रेस्टोरेंट में मगरमच्छ को घसीट कर ले जाता दिख रहा है. चीन के होटलों में मगरमच्छ के नाश्ते की ख़ूब मांग है. पैट्रिक ब्राउन की तस्वीरों वाली पुस्तक को डेवी लुइस ने प्रकाशित किया है.