टाइगर सूट में टाइगर बचाने की मुहिम

बाघ ख़तरे में हैं, लुप्त हो रहे हैं. ये बात कई लोगों को कचोटती है लेकिन पॉल गोल्डस्टीन एक क़दम आगे बढ़कर निकल पड़े हैं लोगों को जागरूक करने के लिए.

पॉल गोल्डस्टीन स्टोनहेंज के नजदीक. पॉल गोल्डस्टीन/रेक्स फ़ीचर्स
इमेज कैप्शन, पॉल गोल्डस्टीन वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र हैं. लुप्त होने के कगार पर खड़ी प्रजातियों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के मकसद से उन्होंने एक अनूठी कोशिश की है. वे दस फुट लम्बे बाघ का सूट पहनकर दौड़ रहे हैं. उनकी ये पहल हफ़्ते भर तक चलेगी.
लड़ने का अभ्यास करते बाघ, बांधवगढ़, भारत. पॉल गोल्डस्टीन
इमेज कैप्शन, बिल्ली की प्रजाति का जीव बाघ अपने वर्ग का सबसे बड़ा जानवर माना जाता है. शिकार और रहने की जगह पर मंडराते ख़तरे के कारण वे अब लुप्त होने की कगार पर पहुँच चुके हैं. बाघ की आठ में से तीन प्रजातियाँ पहले ही लुप्त हो गई हैं और जो बची हैं वे लुप्त होने के ख़तरे से जूझ रही हैं.
आगरा में ताजमहल के पास पॉल गोल्डस्टीन. बैरी चैपमेन/रेक्स फ़ीचर्स
इमेज कैप्शन, गोल्डस्टीन इस टाइगर सूट के साथ भारत के ताजमहल वाले इलाक़े में गए और उन्होंने बांधवगढ़ नेशनल पार्क की यात्रा भी की. बांधवगढ़ पार्क के बारे में कहा जाता है कि यहाँ एशियाई बाघों को उनके प्राकृतिक आवास में देखा जा सकता है.
पॉल गोल्डस्टीन एक स्थानीय बच्चे के साथ. बैरी चैपमेन/रेक्स फ़ीचर्स
इमेज कैप्शन, गोल्डस्टीन कहते हैं, "बांधवगढ़ पार्क से सटे छोटे से गाँव ताला में लोग इस बात की अहमियत समझते हैं कि उनके पड़ोस में रह रहे धारीदार जीवों की कितनी अहमियत है और उनकी देख-भाल करना जरूरी है."
पॉल गोल्डस्टीन/एक्सोडस/रेक्स फ़ीचर्स
इमेज कैप्शन, पॉल गोल्डस्टीन धावक भी हैं और पर्यावरण से भी उनका जुड़ाव रहा है. इससे पहले वे अपने टाइगर सूट के साथ किलिमंजारो की चढ़ाई कर चुके हैं. उन्होंने नौ बार मैराथन की दौड़ में भी भाग लिया है.
पॉल गोल्डस्टीन 2012 में अपने टाइगर सूट के साथ किलिमनजारो में. पॉल गोल्डस्टीन/एक्सोडस/रेक्स फ़ीचर्स
इमेज कैप्शन, बाघों की समस्या को लेकर गोल्डस्टीन बेहद मुखर रहे हैं. वे कहते हैं, "घड़ियाली आँसू बहाने और ग़ुस्सा जताने के बजाय हमें और ज्यादा काम करने की जरूरत है. इस घृणित व्यवसाय में लगे अपराधियों को शर्मिंदगी का एहसास कराना होगा और उसके बाद शिकारियों के पीछे लगना होगा."
दौड़ खत्म होने के बाद भी पॉल गोल्डस्टीन अपनी टाइगर सूट के साथ. पॉल गोल्डस्टीन/एक्सोडस/रेक्स फ़ीचर्स
इमेज कैप्शन, गोल्डस्टीन ने निजी तौर पर चुनौती स्वीकार करते हुए हाल ही में ब्रिग्टन मैराथन को पूरा किया और वह भी महज छह घंटो के भीतर.
दरियाई घोड़े के लिबास में 45 वर्षीय कडेफ़ोर्ड. क्रिस हैसलम/रेक्स फ़ीचर्स
इमेज कैप्शन, इस साल के लंदन मैराथन में पॉल गोल्डस्टीन की ये ऐतिहासिक दौड़ अपने चरम पर होगी.