नासा ने खोजे पृथ्वी जैसे ग्रह

इमेज स्रोत, Other
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि उसने कई सौ नए ग्रह सुदूर सौरमंडल में पाए हैं.
इनमें से पाँच तो पृथ्वी के आकार के हैं और इनमें जीवन की संभावना हो सकती है.
इस खोज से ग्रहों की संख्या में और बढोत्तरी हो सकती है, हालांकि नासा ने कहा है कि वो अपनी इस खोज की अभी और पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है.
नासा का कहना है कि नए ग्रहों में छह ग्रह एक तारे के इर्दगिर्द स्थित हैं और ये पृथ्वी से दो हज़ार प्रकाश वर्ष की दूरी पर हैं.
ग़ौरतलब है कि एक प्रकाश वर्ष वह दूरी है जो कि प्रकाश निर्वात में एक वर्ष में तय करता है.
ये दूरी मापने की एक इकाई है जिसे मुख्यत लंबी दूरियों जैसे दो नक्षत्रों के बीच की दूरी या इसी प्रकार की अन्य खगोलीय दूरियों को मापने में प्रयोग किया जाता है.
अहम खोज
वैज्ञानिकों का कहना है कि ये अब तक किसी सौर मंडल में पाए गए ग्रहों की सबसे बड़ी संख्या है.
उल्लेखनीय है कि हाल में नासा के वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के बाहर स्थित सबसे छोटे ग्रह की खोज की थी.
वैज्ञानिकों का कहना है कि चट्टानों से भरा ये ग्रह काफ़ी कुछ पृथ्वी की ही तरह लगता है लेकिन इस पर किसी तरह का जीवन होने की संभावना नहीं है.
इस ग्रह पर जीवन की संभावना इसलिए नहीं है क्योंकि ये अपने सूर्य के इतने क़रीब है कि इसका तापमान हज़ार डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है.
लेकिन शोधकर्ता मानते हैं कि केपलर-10बी की खोज पृथ्वी जैसे किसी ग्रह की खोज की राह में एक 'मील का पत्थर' है.
इस ग्रह को केपलर-10 बी का नाम दिया गया है. ये उस टेलीस्कोप का नाम है जिसने इसकी खोज की है.












