चंद्रग्रहण: दुनिया के इन हिस्सों में कुछ ऐसा दिखा ब्लड मून

इमेज स्रोत, Reuters
साल 2022 का पहला चंद्रग्रहण खत्म हो गया है. इस दौरान चंद्रमा पूरी तरह लाल रंग का हो गया. चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई दिया लेकिन यहां यह दोपहर साढ़े बारह बजे तक खत्म हो चुका था.
चंद्रग्रहण लगने के साथ ही हमारी धरती कुछ मिनटों तक सूरज और चंद्रमा के बीच चक्कर लगाने लगी. इसके बाद धरती ने चांद को थोड़ी देर के लिए ढक लिया और इससे इसका रंग पूरी तरह लाल हो गया.
चंद्र ग्रहण के दौरान चांद पृथ्वी की छाया में चला जाता है. चंद्रग्रहण के दौरान कई बार चांद पूरी तरह लाल भी दिखाई दिया. इसे ब्लड मून कहते हैं.
16 मई को भले ही चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखा लेकिन दुनिया के कई हिस्सों में ब्लड मून दिखाई दिया.

इमेज स्रोत, EPA
सोमवार को सुपर ब्लडमून दक्षिणी गोलार्द्ध वाले देशों में साफ दिखा. पहले एक घंटे और फिर आधे घंटे तक सूरज की वही रोशनी चंद्रमा तक पहुंच रही थी, जो धरती के वातावरण से होकर जा रही थी. इससे चंद्रमा लाल हो गया था.

इमेज स्रोत, Reuters
ग्रीस में इसे देखने के लिए लोग एथेंस के नजदीक पोसिडन मंदिर पर जमा हो गए थे.
रॉयल ग्रीनिच ऑब्ज़र्वेटरी लंदन के खगोलविद ग्रेगरी ब्राउन ने बताया कि आप इस दौरान एक ही समय सूरज को उगना और डूबना देख सकते हैं.ब्राउन ने कहा, '' सारा प्रकाश चंद्रमा पर आएगा. अगर आप चंद्रमा पर खड़े एक अंतरिक्ष यात्री होते, जो पृथ्वी को देख रहे होते, तो आप हमारे ग्रह के बाहर एक लाल वलय के विस्तार होते हुए देखते. '

इमेज स्रोत, Getty Images
यूरोप में हालांकि यह चंद्रग्रहण कुछ ही देर के लिए दिखा.
लेकिन अमेरिका में जिन इलाकों में आसमान साफ था वहां यह काफी लोगों ने इसे काफी अच्छी तरह से देखा.

इमेज स्रोत, Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















