डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट हुआ 'हैक', हैकर ने लगाया था पासवर्ड का अंदाज़ा

इमेज स्रोत, REUTERS/WHITE HOUSE/BBC
- Author, जो टाइडी
- पदनाम, बीबीसी साइबर संवाददाता
डच अधिकारियों ने पाया है कि एक हैकर ने डॉनल्ड ट्रंप के ट्विटर पासवर्ड का अंदाज़ा लगाकर उनका ट्विटर अकाउंट हैक किया था. जिस पासवर्ड का अंदाज़ा लगा कर हैकिंग की गई वह था- "MAGA2020!"
हालाँकि विक्टर गेवेर्स नाम के इस हैकर को सज़ा नहीं दी जाएगी जो 'नैतिकता के अनुरूप' काम कर रहे थे.
गेवेर्स एक एथिकल हैकर हैं जो इंटरनेट की कमियों को सामने लाने का काम करते हैं.
उनके मुताबिक़ उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम चरणों के दौरान, 22 अक्टूबर को ट्रंप के ट्विटर अकाउंट के भीतर के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे जिसमें वह पेज को एडिट करते दिख रहे थे लेकिन उस वक़्त व्हाइट हाउस ने किसी भी तरह की हैकिंग से इनकार कर दिया था और ट्विटर ने भी कहा था कि उसके पास हैकिंग से जुड़े कोई सबूत नहीं हैं.
इस पूरे मामले पर ट्विटर ने अपने हालिया बयान में कहा है, "नीदरलैंड्स टूडे में प्रकाशित लेख से लेकर जो भी दावे किए जा रहे हैं उसकी पुष्टि करने के लिए हमें कोई सबूत नहीं मिला है. हाई-प्रोफ़ाइल लोगों और अमरीकी चुनाव से जुड़े ट्विटर अकाउंट की सुरक्षा के लिए हमने कड़े सुरक्षा नियम लागू किए थे. ऐसे अकाउंट्स का एक समूह तैयार किया गया था जिसमें सरकार की फे़डरल शखाओं के अकाउंट भी शामिल किए गए थे."
अब तक इस मामले पर व्हाइट हाउस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.

इमेज स्रोत, Twitter/Donald Trump
अमेरिकी चुनाव से पहले हैक हुआ अकाउंट
गेवेर्स इस नतीजे से बेहद ख़ुश हैं. उनका कहना है कि ये सिर्फ़ उनकी ही बात नहीं है बल्कि कई ऐसे वॉलेंटियर्स से भी जुड़ा हुआ है जो इंटरनेट की ऐसी ख़ामियों को उजागर करते हैं.
साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर के तौर पहचाने जाने वाले गेवेर्स ने बताया कि वो 16 अक्टूर को अमेरिकी चुनाव के हाई-प्रोफ़ाइल उम्मीदवारों का ट्विटर अकाउंट खंगाल रहे थे इसी दौरान उन्होंने ट्रंप के ट्विटर पासवर्ड का अंदाज़ा लगाया.
नीदरलैंड्स की पुलिस का कहना है कि हैकर ने खुद लॉगइन बताया. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पासवर्ड की मज़बूती की जांच कर रहे थे क्योंकि अगर चुनाव से पहले इतनी आसानी से अकाउंट हैक होता है हो तो ये लोगों के हितों का मसला था.
उन्होंने पुलिस को बताया कि 'हैकिंग' को साबित करने के लिए उनके पास अन्य पुख़्ता सबूत हैं. वो राष्ट्रपति के सभी निजी डेटा को एक्सेस कर सकते थे. मसलन-
- उनकी व्यक्तिगत तस्वीरें, मैसेज
- बुकमार्क किए गए ट्वीट्स
- ये जानकारी भी कि कितने लोगों को उन्होंने ब्लॉक किया गया है
ये भी पढ़ें: चाँद से कंकड़ लाने के लिए नासा कंपनी को देगा 1 डॉलर

इमेज स्रोत, VICTOR GEVERS
ट्विटर ने नहीं दिया बीबीसी के सवालों का जवाब
बीबीसी ने ट्विटर से कुछ सवाल पूछे हैं जिनमें से एक है कि क्या अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई थी या कोई ऐसी व्यवस्था थी जिससे अपरिचित लॉगइन का पता चल सकता था?
इस साल की शुरुआत में गेवेर्स ने दावा किया था कि उन्होंने अपने कुछ रिसर्चर साथियों के साथ मिलकर साल 2016 में भी उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट के पासवर्ड का अंदाज़ा लगाकर सफलतापूर्वक लॉगइन भी किया था. ये पासवर्ड था- "yourefired".
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













