जी-मेल और यू-ट्यूब की सेवाएं दोबारा शुरू हो गईं

इमेज स्रोत, SOPA Images
जी-मेल और यू-ट्यूब की ठप्प सेवाएं एकबार फिर से चालू हो गई हैं. क़रीब आधे घंटे से अधिक समय तक डाउन रहने के बाद जी-मेल और यू-ट्यूब दोबारा से काम करने लगे हैं.
टीम यू-ट्यूब की ओर से ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि उनकी सेवाएं दोबारा से शुरू हो गई हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
ट्वीट के मुताबिक़, "हम वापस आ गए हैं और सेवाएं शुरू हो गई हैं. अब आप दोबारा से यू-ट्यूब खोल सकते हैं और हमेशा की तरह वीडियोज़ का आनंद ले सकते हैं."
इससे पूर्व जीमेल, यू-ट्यूब और गूगल-डॉक्स समेत गूगल की कई सेवाएं ठप्प पड़ गई थीं. यूज़र्स ना तो अपने ई-मेल खोल पा रहे थे और ना ही यू-ट्यूब पर कोई वीडियो प्ले कर पा रहे थे.
सोमवार शाम को क़रीब आधे घंटे से अधिक समय के लिए गूगल की सेवाएं बंद हो गई थीं. क़रीब आधे घंटे के बाद गूगल की सेवाएं दोबारा बहाल हो गईं हैं.

इमेज स्रोत, YOUTUBE
ये समस्या सिर्फ़ भारत तक ही सीमित नहीं थी. दुनियाभर में यूज़र्स इस परेशानी का सामना कर रहे थे.
हालांकि सर्च इंजन गूगल पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा था और वो बिल्कुल ठीक तरह से काम कर रहा था.
जब जी-मेल को वेब ब्राउज़र पर ओपन किया जा रहा था तो उसमें संदेश आ रहा था कि सर्वर में अस्थाई दिक़्क़त है जिसके कारण आपकी रिक्वेस्ट को पूरा नहीं किया जा सकता है इसलिए 30 सेकंड बाद दोबारा कोशिश करें.
वहीं, यू-ट्यूब ने भी इस संबंध में ट्वीट किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इसके अलावा गूगल डॉक्स का पेज भी नहीं ओपन हो रहा था. इसमें संदेश था कि किसी दिक़्क़त के कारण ऐसा हो रहा है और कुछ समय बाद इसके लिए दोबारा कोशिश की जा सकती है.
हालांकि अभी इस समस्या के कारण के बारे में कुछ भी पुष्ट तौर पर पता नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














