व्हेल का शिकार शुरू करना चाहता है दक्षिण कोरिया

जापान के बाद दक्षिण कोरिया भी वैज्ञानिक शोध के लिए व्हेल के शिकार की अनुमति के नियम के तहत इसका शिकार शुरू करना चाहता है.

दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधियों ने पनामा सिटी में अंतरराष्ट्रीय व्हेल आयोग को बताया कि वे वैज्ञानिक समिति के सामने इस बारे में अपनी योजना सौंप रहे हैं.

कोरियाई तट के नजदीक मिंक व्हेल का शिकार किए जाने की योजना है, लेकिन ये अभी साफ नहीं है कि कितनी विशालकाय मछलियों का शिकार होगा.

अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों के तहत व्हेल के शिकार पर रोक है, लेकिन शोध के लिए इस तरह के शिकार की अनुमति है, भले ही बाद में उसका मांस खा लिया जाए.

कोरिया में व्हेल का मांस खाने की परंपरा सबसे ज्यादा पुरानी मानी जाती है.