विदेशियों के लिये टोकियो दुनिया का सबसे महंगा शहर

एक नये सर्वेक्षण में कहा गया है कि जापान की राजधानी टोकियो, विदेशियों के रहने के लिहाज़ से दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है.

इसमें कहा गया है कि डॉलर के मुकाबले येन की कीमत बढ़ने की वजह से ऐसा हुआ है.

यूरोज़ोन संकट की वजह से यूरोपीय शहर पेरिस, रोम और एथेंस रहने के हिसाब से अपेक्षाकृत सस्ते हुये हैं.

ये सर्वेक्षण मर्सर नामक कंसलटेंसी फर्म ने दुनियाभर के 200 से ज्यादा शहरों में कीमतों की तुलना के आधार पर किया है.