उत्तरी श्रीलंका अब 'तमिल' नहीं रहा : श्रीलंका के रक्षा मंत्री
श्रीलंका के रक्षा मंत्री गोताबाया राजपक्षे ने बीबीसी से कहा है कि श्रीलंका के उत्तरी इलाके को मुख्यत: तमिल बहुल क्षेत्र मानना अब सही नहीं है.
उन्होंने सरकार के उस नए कदम का समर्थन किया जिसके तहत वहां से तमिल अधिकारियों को हटाकर उनकी जगह देश के बहुसंख्यक सिंहली लोगों को नियुक्त किया जा रहा है.
उनका कहना है कि सिंहली औऱ तमिल लोगों को अब उत्तरी क्षेत्र में बसने की आजादी होनी चाहिए क्योंकि अब वहां पूरी तरह से आम व्यवस्था लागू हो गई है.








