कांजीरंगा पार्क में 242 गैंडे बढ़े
असम के कांजीरंगा नेश्नल पार्क में 242 गैंडें बढ़ गए है जिससे कुल मिलाकर उनकी संख्या 2290 तक पहुंच गई है.
राज्य के वन मंत्री रॉकीबुल हुसैन ने पत्रकारों को बताया कि गैंडों की दो दिन तक गणना की गई जिसके बाद इस संख्या पर पहुंचा गया है.
उनका कहना था कि पिछली बार साल 2009 में गैंडों की गणना हुई थी जिसमें उनकी संख्या 2048 थी.ये गणना खराब मौसम और भारी बारिश के बावजूद 250 लोगों और 50 हाथियों की मदद से पूरी की गई थी.








