कुरान जलाने की घटना: अफगान लोगों से करजई की अपील

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने अमरीकी एयरबेस पर कुरान की प्रतियाँ जलाए जाने की घटना को लेकर अफगान लोगों अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता न अपनाएँ.

करजई ने अपने एक बयान में कहा है, "अफगान सुरक्षा बल हिंसा का प्रयोग न करें और वे नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करें."

इस घटना के विरोध के बीच कम से कम सात लोगों की मौत हुई है और बहुत से अन्य लोग घायल हुए हैं.

अमरीकी अधिकारियों ने मंगलवार को खेद व्यक्त करते हुए कहा था कि बगराम एयरबेस पर कुरान की प्रतियाँ अनजाने में ही जल गईं.

बाद में कुछ मजदूरों को कुरान की अधजले पन्ने मिलने से इसका पता चला था.