सोहराबुद्दीन फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले का गवाह फ़रार

सोहराबुद्दीन शेख़ फ़र्जी पुलिस मुठभेड़ मामले का एक अहम गवाह सिल्वेस्टर गुजरात पुलिस की गिरफ़्त से फ़रार हो गया है.

गुजरात पुलिस उसे अदालत में पेश करने के लिए उदयपुर ले गई थी.

हालांकि इस मामले पर गुजरात और राजस्थान पुलिस के बयानों में फ़र्क़ है. जहां राजस्थान पुलिस ने कहा है कि सिलवेस्टर ने शौचालय जाने का बहाना किया और वहां से ग़ायब हो गया. वहीं गुजरात पुलिस का कहना है कि वो शुक्रवार को तब भाग निकला जब वो चाय पीने के लिए राजपथ के किनारे रूके थे.

सिलवेस्टर सोहराबुद्दीन शेख मामले में एक अहम गवाह है और उसके भाग जाने से इस मुक़दमे में रूकावट आ जाने का ख़तरा है.