BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 28 मार्च, 2009 को 06:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'तालेबान को पाकिस्तानी मदद जारी'
अमरीका का विरोध (फ़ाइल फ़ोटो)
अमरीकी सेना का कहना है कि उसके पास इस बात के सबूत हैं कि पाकिस्तान की खुफ़िया एजेंसी आईएसआई अब भी तालेबान की मदद कर रही है.

अधिकारियों का कहना है कि ये मदद बंद होनी चाहिए.

अमरीकी संयुक्त कमान के प्रमुख एडमिरल माइक मुलेन ने कहा कि पाकिस्तान की खुफ़िया एजेंसी आईएसआई सीमावर्ती देशों अफ़ग़ानिस्तान और भारत के चरमपंथियों से संपर्क बनाए हुए है.

दूसरी ओर अमरीकी केंद्रीय कमान के डेविड पेट्रास ने कहा कि पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी ने कुछ चरमपंथियों गुटों को खड़ा भी किया है और उनसे उसका संपर्क बना हुआ है.

 पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसी ने कुछ चरमपंथियों गुटों को खड़ा भी किया है और उनसे उसका संपर्क बना हुआ है
डेविड पेट्रास, केंद्रीय कमान के प्रमुख

इधर न्यूयार्क टाइम्स ने अमरीकी अधिकारियों के हवाले से छापा है कि दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के अभियान ने जो ज़ोर पकड़ा है, वह पाकिस्तान की सेना के धन और सैन्य आपूर्ति से ही संभव हुआ है.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ओबामा ने अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमरीकी रणनीति में व्यापक बदलाव की घोषणा करते हुए कहा था कि अल क़ायदा और उससे जुड़े संगठन अब भी अमरीका और विश्व के लिए एक बड़ा ख़तरा बने हुए हैं.

ओबामा ने अफ़ग़ानिस्तान में 4000 अतिरिक्त अमरीकी सैनिक तैनात करने की घोषणा की थी.

साथ ही पाकिस्तान को अगले पाँच वर्षों तक 7.5 अरब डॉलर की सीधी सहायता देने का ऐलान किया था.

अमरीकी नीति

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के लिए अमरीकी नीति में बदलाव की बराक ओबामा की घोषणा का दोनों देशों के नेताओं ने स्वागत किया है.

 पाकिस्तान की खुफ़िया एजेंसी आईएसआई के सीमावर्ती देशों अफ़ग़ानिस्तान और भारत के चरमपंथियों से संपर्क बनाए हुए है
माइक मुलेन, अमरीकी संयुक्त कमान

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा है कि इस नई नीति से उनके देश में लोकतंत्र मज़बूत होगा.

उन्होंने कहा कि क़बायली इलाक़ों में विशेष पुनर्निर्माण क्षेत्र स्थापित करने के लिए अमरीकी सहायता से उन लोगों के बीच अच्छा माहौल बनेगा जो लंबे समय से 'आतंकवाद और चरमपंथ' से परेशान हैं.

दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि इस नीति से उनके देश में चरमपंथियों के बढ़ते ख़तरे से सफलतापूर्वक निपटा जा सकेगा.

राष्ट्रपति करज़ई का कहना था कि उनके देश की सेना को प्रशिक्षण देने के लिए चार हज़ार सैनिकों की तैनाती से दोनों देशों को फ़ायदा होगा.

उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अल क़ायदा का ख़तरा मूल रुप से पाकिस्तान से आता है.

हमले में क्षतिग्रस्त वाहनख़राब होती छवि
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले से पाकिस्तान की छवि प्रभावित हुई है.
आसिफ़ अली ज़रदारी'कोई समझौता नहीं'
राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा है कि सरकार तालेबान से कोई समझौता नहीं करेगी.
शाह महमूद क़ुरैशी (फ़ाइल फ़ोटो)'नई नीति की ज़रूरत'
पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कहना है कि अमरीकी नीति कारगर नहीं रही.
एक साल पूरा हुआ
पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार का पहला वर्ष पूरा हुआ.
इससे जुड़ी ख़बरें
अफ़ग़ानिस्तान के लिए नई रणनीति
27 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
नई अमरीकी नीति का स्वागत
27 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'तालेबान को आईएसआई से सीधी मदद'
26 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'अमरीका को नई पाक नीति की ज़रूरत'
22 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'आतंकवादी संगठन है तालेबान'
22 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'तालेबान के साथ बातचीत पर विचार'
08 मार्च, 2009 | पहला पन्ना
स्वात में तालेबान का संघर्षविराम
24 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
स्वात के समझौते से अमरीका चिंतित
20 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>