|
अफ़ग़ानिस्तान के लिए नई रणनीति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में जारी संघर्ष के मद्देनज़र नई रणनीति तैयार की है. राष्ट्रपति ओबामा शुक्रवार को इसकी घोषणा करेंगे. वाशिंगटन में अमरीकी अधिकारियों ने कहा कि नई रणनीति में चरमपंथियों के उन ठिकानों को ध्वस्त करने पर ज़ोर होगा जहाँ से ओसामा बिन लादेन और अन्य अल क़ायदा नेता अमरीका पर नए हमले की योजना बना रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि अमरीका इस वर्ष चार हज़ार अतिरिक्त सैनिक अफ़ग़ानिस्तान में भेजेगा. इनका काम अफ़ग़ान सेना को प्रशिक्षित करना होगा ताकि वे ख़ुद चरमपंथियों के ख़िलाफ़ मुहिम चलाने में सक्षम हो सकें. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि नई रणनीति में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. नई रणनीति तैयार करने के दौरान अधिकारियों ने जो निष्कर्ष निकाले हैं उनके मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान के भीतर मुख्य समस्या संसाधनों की कमी है ना कि रणनीतिक विफलता. इसलिए राष्ट्रपति ओबामा अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में बेहतर तालमेल बिठाने पर ज़ोर देंगे. इस बात की संभावना है कि ओबामा प्रशासन अफ़ग़ानिस्तान में स्थिरता को लक्ष्य बनाएगा ना कि लोकतंत्र की मज़बूती को. राष्ट्रपति ओबामा अफ़ग़ानिस्तान को क्षेत्रीय समस्या मान कर चल रहे हैं और इसके समाधान में पड़ोसी देशों और ख़ास कर पाकिस्तान की भूमिका को अहम माना जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान को आईएसआई से सीधी मदद'26 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस करज़ई ने भ्रष्टाचार के आरोप ख़ारिज किए26 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस महसूद पर 50 लाख डॉलर का इनाम26 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान बम हमले में सात मरे25 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 33 चरमपंथी मारे गए20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस चार अमरीकी सैनिक मारे गए15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'जंग हार रही है गठबंधन सेना'09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||