|
करज़ई ने भ्रष्टाचार के आरोप ख़ारिज किए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि उनकी सरकार के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आंकड़ों को बढ़ाचढ़ा कर पेश किया जा रहा है और यह राजनीति से प्रेरित है. सरकार में शामिल लोगों और हामिद करज़ई के रिश्तेदारों पर आरोप है कि उन्होंने लाभ अर्जित करने के लिए अपने संपर्कों का दुरुपयोग किया. हामिद करज़ई ने एक पत्रकारवार्ता में कहा है कि हर सरकारी कर्मचारी को अपनी आय का ब्यौरा सार्वजनिक करना होगा. राष्ट्रपति करज़ई ने अपनी आय का ब्यौरा देते हुए कहा है कि उनकी आय 500 डॉलर (लगभग 25 हज़ार रुपए) प्रतिमाह है और जर्मनी के एक बैंक में उनके बचत खाते में 10 हज़ार डॉलर (लगभग पाँच लाख रुपए) जमा हैं इसके अलावा उनके पास कोई संपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा है, "हमारे घर में कोई 10 हज़ार डॉलर के गहने हैं. मेरे पास अपनी कार नहीं है, घर या ज़मीन नहीं है. मेरे पास आय का और कोई साधन नहीं है." करज़ई को ये सफ़ाई ऐसे समय में देनी पड़ रही है जब वे राष्ट्रपति के चुनाव में फिर से मैदान में उतरना चाहते हैं. लेकिन कई अमरीकी अधिकारी उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में हामिद करज़ई के व्यावसायी भाई महमूद ने इन आरोपों का खंडन किया था कि वे ठेके लेने के लिए अपने भाई के नाम का उपयोग कर रहे हैं. राष्ट्रपति करज़ई ने भी इस बात से इनकार किया है कि वे ठेके लेने और सौदों के लिए अपने नाम का उपयोग होने दे रहे हैं. काबुल में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "विदेशियों ने भ्रष्टाचार के मामले में अफ़ग़ानिस्तान को बहुत बदनाम कर दिया है लेकिन यह उतना गंभीर नहीं है जितना कि वे सोचते हैं." उल्लेखनीय है कि जनवरी में नैटो सेना के महासचिव जाप डी हूप शेफ़र ने कहा था कि भ्रष्टाचार और निकम्मापन अफ़ग़ानिस्तान की अस्थिरता के लिए उतने ही ज़िम्मेदार हैं जितना कि तालेबान विद्रोह. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान को आईएसआई से सीधी मदद'26 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कार्यकाल के बाद भी पद पर रहेंगे करज़ई07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'जंग हार रही है गठबंधन सेना'09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अमरीका अगस्त में चुनाव के पक्ष में01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस हमारे लक्ष्य और ख़तरे एक हैं: क्लिंटन27 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नशे की गिरफ़्त में अफ़ग़ान पुलिस18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||