|
'आडवाणी सबसे योग्य उम्मीदवार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनशक्ति पार्टी की अध्यक्ष उमा भारती ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में वे भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उमा भारती ने कहा,"जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है उन राज्यों में भाजपा के लिए प्रचार करूँगी." उन्होंने भाजपा में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा कि वे लोकसभा का चुनाव भी नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि उनकी भारतीय जनशक्ति पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है, इसलिए पार्टी ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार लालकृष्ण आडवाणी को पिता की तरह बताते हुए उमा भारती ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. 'आडवाणी बेदाग़' उन्होंने कहा कि आडवाणी ही एक ऐसे नेता हैं जिन्हें देश की समस्याओं की पूरी समझ है और वे ही उन्हें सुलझा भी सकते हैं. उमा भारती ने लालकृष्ण आडवाणी को एक बेदाग़ छवि वाला नेता बताया और कहा कि उन पर आज तक कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि आडवाणी के प्रधानमंत्री बनने से देश का विकास होगा और देश सुरक्षित रहेगा. उल्लेखनीय है कि नवंबर 2004 में हुई एक बैठक में उमा भारती ने लालकृष्ण आडवाणी से नाराज़ होकर भाजपा छोड़ दी थी. बाद में पार्टी ने उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया था. इसके बाद उमा भारती ने भाजपा के ही कुछ पूर्व नेताओं के साथ मिलकर भारतीय जनशक्ति पार्टी के नाम से नई पार्टी का गठन किया था. मगर पिछले साल के अंत में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में उमा भारती ख़ुद अपनी ही सीट नहीं बचा पाईं थीं और टीकमगढ़ सीट से हार गईं थीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें उमा भारती के साथ गोविंदाचार्य19 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उमा भारती माफ़ी माँगने को तैयार 18 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस उमा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में25 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस उमा गिरफ़्तारी के लिए हुबली रवाना24 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस उमा की जगह नए नेता का चयन सोमवार को22 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस भारती ने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफ़ा सौंपा21 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस भाजपा के पार्टी पदों में फेरबदल 06 जून, 2004 | भारत और पड़ोस उमा भारती ने वेंकैया को इस्तीफ़ा सौंपा18 मई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||