|
भाजपा के पार्टी पदों में फेरबदल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल किया है. प्रमोद महाजन, अरूण जेटली और संजय जोशी को पार्टी महासचिव बनाए रखा गया है. राजनाथ सिंह और शिवराज सिंह चौहान पार्टी के नए महासचिव होंगे. प्रमोद महाजन को महाराष्ट्र में होनेवाले विधानसभा चुनाव का प्रभारी भी बनाया गया है. शिवराज सिंह चौहान पार्टी के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव का पद भी संभालेंगे जो अब तक प्रमोद महाजन के पास था. मुख़्तार अब्बास नक़वी पार्टी महासचिव की जगह अब उपाध्यक्ष का पद संभालेंगे. मुख़्तार अब्बास नक़वी और अरूण जेटली के अलावा पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा को भी पार्टी प्रवक्ता बनाया गया है. पहली बार लोकसभा में चुनकर आए मानवेंद्र सिंह को अतिरिक्त प्रवक्ता बनाया गया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला को पार्टी के महिला मोर्चे का प्रमुख बनाया गया है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अब 78 सदस्य हैं जिनमें 20 लोग नए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||