BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 मार्च, 2009 को 06:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रेडक्रॉस ने 'मानवीय संकट' की चेतावनी दी
तमिल शरणार्थी
श्रीलंका सरकार और तमिल विद्रोहियों के संघर्ष के बीच आम लोग फंसे हैं

अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति का कहना है कि श्रीलंका सरकार और तमिल विद्रोहियों दोनों पक्षों से अपील की है कि वे देश के पूर्वोत्तर में जारी संघर्ष में फँसे हुए लगभग डेढ़ लाख आम लोगों को वहाँ से निकलने दें.

अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस इस तरह की सीधी अपील आम तौर पर नहीं करता.

मगर उसका कहना है कि संघर्ष वाले इलाक़ों में आम नागरिक जिस तरह फँसे हुए हैं वो बिल्कुल किसी 'नरक' की तरह है.

ऐसा लग रहा है कि श्रीलंका में जारी ये संघर्ष अब निर्णायक दौर में है जहाँ तमिल विद्रोही अपने नियंत्रण वाले सभी नगरों पर से तो नियंत्रण खो ही चुके हैं, जंगलों में उनके गढ़ों पर भी सेना की कार्रवाई जारी है.

इन दोनों पक्षों के बीच फँसे हैं लगभग डेढ़ लाख आम लोग.

उनमें से काफ़ी लोग बच निकलने के लिए समुद्र तटों का रुख़ कर रहे हैं और रेड क्रॉस ने उन लोगों को सुरक्षित निकाला भी है.

हालात गंभीर

मगर रेड क्रॉस के दक्षिण एशिया के प्रमुख जैक डि मेयो ने स्थिति को नरक जैसा बताया, " हम जब समुद्र तट पर पहुँचे तो वहाँ भी गोलाबारी हो रही थी, गोलियाँ चल रहीं थीं और हज़ारों लोग तट पर थे.''

 चिकित्सा की कोई सुविधा वहाँ नहीं है...पिछले दो हफ़्तों में हमने दो हज़ार लोगों को निकाला तो है मगर जो लोग छूट गए हैं उनके बारे में हम हमेशा ही सोचते रहते हैं
जैक डि मेयो, अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस

उनका कहना था,'' चिकित्सा की कोई सुविधा वहाँ नहीं है क्योंकि जो थीं वो ध्वस्त हो चुकी है. हमारे लोग जब वहाँ से लोगों को निकालने जाते हैं तो वे सभी को नहीं निकाल पाते और पिछले दो हफ़्तों में हमने दो हज़ार लोगों को निकाला तो है मगर जो लोग छूट गए हैं उनके बारे में हम हमेशा ही सोचते रहते हैं."

डि मेयो संघर्ष वाले इलाक़ों में 20 साल से काम करते रहे हैं मगर इतने बड़े पैमाने पर उन्होंने पहले कुछ नहीं देखा,

उनका कहना था " मैंने अब तक जो भी देखा है उसमें से ये निश्चय ही सबसे नाटकीय स्थितियों में से एक है क्योंकि जो लोग वहाँ तड़प रहे हैं या मर रहे हैं उन्हें तुरंत वहाँ से निकाला जा सकता है, उन्हें मानवीय सहायता पहुँचाई जा सकती है."

तमिल विद्रोही दरअसल उन संघर्ष वाले इलाक़ों से आम लोगों को बाहर जाने देना नहीं चाहते क्योंकि उन्हें डर है कि अगर ऐसा हुआ तो फिर वहाँ सैनिक कार्रवाई के लिए सेना को खुला हाथ मिल जाएगा.

उधर सरकार उन इलाक़ों में ज़्यादा सहायता सामग्री जाने नहीं दे रही है और उसका कहना है कि मानवीय संगठन वहाँ जितने लोगों के फँसे होने का दावा कर रहे हैं उतने आम लोग वहाँ नहीं हैं.

श्रीलंका में बच्चा'बच्चे भी प्रभावित'
यूनिसेफ़ के अनुसार श्रीलंका में युद्धक्षेत्र में लड़ाई से अनेक बच्चे प्रभावित हुए हैं.
श्रीलंका की सेना का जवानश्रीलंका का दावा
श्रीलंकाई सेना का तमिल विद्रोहियों के गढ़ पारंथन कस्बे को घेरने का दावा.
उपवास पर तमिल फ़िल्म कलाकारकलाकारों का उपवास
तमिल सिनेमा के कलाकारों ने श्रीलंकाई तमिलों के प्रति इकट्ठे समर्थन जताया.
तमिल सांसद टी.महेश्वरनतमिल सांसद की हत्या
श्रीलंकाई तमिल सांसद टी महेश्वरन की कोलंबो के एक मंदिर में हत्या कर दी गई.
इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंकाई तमिलों के लिए हड़ताल
04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'संघर्ष विराम को तैयार' तमिल विद्रोही
23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका और ब्रिटेन आमने-सामने
13 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका: बीबीसी ने करार ख़त्म किया
09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
अहम समुद्री ठिकाने पर कब्ज़े का दावा
05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
अस्पताल पर बम हमला, 52 की मौत
04 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>