BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 फ़रवरी, 2009 को 12:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'विद्रोहियों के आख़िरी कस्बे के करीब सेना'
फ़ाइल चित्र
श्रीलंका की सेना ने कहा है कि वो उत्तर में तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण में बचे एकमात्र कस्बे की ओर बढ़ रही है.

सेना के मुताबिक पोटाकुट्टीरप्पू कस्बे के पास कड़ा संघर्ष चल रहा है. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि ये आख़िरी लक्ष्य है और युद्ध कुछ दिनों में ख़त्म हो जाएगा. तमिल विद्रोहियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पिछले कुछ हफ़्तों में सेना ने विद्रोहियों को उत्तर पूर्व के जंगलों में लगातार अंदर तक धकेला है.

इस बीच विद्रोहियों का समर्थन करने वाली वेबसाइट तमिलनेट ने कहा है कि सेना ने एक ऑस्पताल पर गोले फेंके जिसमें छह लोगों की मौत हो गई.

एपी ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नानयाकारा के हवाले से लिखा है कि सैनिक पोटाकुट्टीरप्पू के बाहर पहुँच चुकी है.

पोटाकुट्टीरप्पू उत्तर पूर्व में है और इस पर अभी तमिल विद्रोहियों का कब्ज़ा है. सेना दक्षिण की ओर से कस्बे की ओर बढ़ रही है. सेना के मुताबिक तमिल विद्रोहियों के कब्ज़े वाला ये आख़िरी कस्बा है और इसके बाद केवल चंद तटीय गाँव ही उसके पास रह जाएँगे.

सेना का कहना है कि उसका अभियान पिछले कुछ दिनों में धीमा पड़ा है क्योंकि वहाँ हज़ारों नागरिक मौजूद हैं.

कड़ा संघर्ष

पत्रकार इस इलाक़े में नहीं जा सकते, इसलिए ख़बरों की पुष्टि नहीं हो पाई है. सोमवार को तमिल विद्रोहियों ने संयुक्त राष्ट्र से कहा था कि वो श्रीलंका सरकार के साथ संघर्षविराम के लिए तैयार हैं लेकिन साथ ही विद्रोहियों ने ये भी कहा कि वो हथियार डालने के लिए तैयार नहीं है.

सरकार का कहना है कि बातचीत से पहले विद्रोहियों को हथियार डालने होंगे. यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र ने श्रीलंका में सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच तत्काल संघर्षविराम की अपील की है.

यूरोपीय संघ ने कहा है कि दोनों पक्षों को श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र में तमिल विद्रोहियों के कब्ज़े वाले युद्ध क्षेत्र से आम नागरिकों को बाहर जाने देना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
एलटीटीई का दावा: हमला आत्मघाती था
21 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
नागरिकों को मदद की पेशकश
18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में आत्मघाती हमला, कई हताहत
09 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>