|
श्रीलंका में आत्मघाती हमला, कई हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंकाई सेना का कहना है कि एलटीटीई की एक महिला आत्मघाती हमलावर ने एक संघर्ष प्रभावित इलाक़े में धमाका कर दिया जिसमें 28 लोग मारे गए हैं और अनेक लोग घायल हुए हैं. एक सैन्य प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि संघर्ष प्रभावित एक इलाक़े को छोड़ कर जब आम नागरिक वहाँ से भाग रहे थे तब उनके साथ साथ चल रही एक महिला आत्मघाती हमलावर ने धमाका कर दिया. सैन्य प्रवक्ता का कहना है कि इस धमाके में कई सैनिक मारे गए हैं और अनेक लोग घायल हुए हैं. तमिल विद्रोहियों ने इस घटना के बारे में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है. श्रीलंकाई सरकार का कहना है कि तमिल विद्रोहियों के कब्ज़े वाले उत्तरी इलाक़े से पिछले कुछ दिनों से हज़ारों आम नागरिक भाग रहे हैं. जाँच के दौरान हमला सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदया नानायाक्कारा ने बीबीसी को बताया कि मुलईतिवू ज़िले के विसुआमाडू इलाक़े में यह हमला हुआ है. उन्होंने बताया, " लोग उस तरफ़ बढ़ रहे थे जिधर सुरक्षकर्मी मौजूद थे. महिला सुरक्षाकर्मियों की जाँच के दौरान समूह में शामिल एक महिला ने तब धमाका कर दिया जब उनकी जाँच की जा रही थी." नानायाक्कारा ने बताया, "कई आम नागरिक और सैनिक इस हमले में मारे गए हैं और घायल हुए हैं." श्रीलंका में इन दिनों सेना और स्वायत्तता की मांग कर रहे तमिल विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्ष छिड़ा हुआ है. ताज़ा सशस्त्र अभियान में तमिल विद्रोहियों को काफ़ी नुकसान भी हुआ है. लगभग ढाई दशक से तमिल विद्रोही अलग राष्ट्र की मांग को लेकर सशस्त्र लड़ाई लड़ रहे हैं और इस संघर्ष में दोनों पक्षों के कम से कम 70 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं. कुछ मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि सेना और एलटीटीई के बीच संघर्ष में पिछले कुछ दिनों के दौरान सैकड़ों आम नागरिक मारे गए हैं और लाखों अन्य संघर्ष वाले इलाक़े में फँसे हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें तमिल विद्रोहियों के इलाक़े से पलायन08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई की हवाईपट्टी सेना के क़ब्ज़े में'03 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'युद्धक्षेत्र में बड़ी संख्या में बच्चे प्रभावित'31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अस्पताल पर हमले में कई बच्चे मारे गए02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका: अस्पताल पर फिर हमला03 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'नागरिकों को छुड़ाएगी श्रीलंका सरकार'01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||