|
श्रीलंका: अस्पताल पर फिर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में रेडक्रॉस का कहना है कि तमिल विद्रोहियों के इलाक़े के अस्पताल पर फिर से हमला किया गया है. इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं. एक स्वास्थ्यकर्मी ने बीबीसी को बताया कि मुलातिवु ज़िले के इस अस्पताल पर पिछले सप्ताहांत से अब तक इस अस्पताल पर यह तीसरा हमला था. सरकार ने कहा है कि वह इस हमले के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. इस बीच श्रीलंका सरकार ने आम नागरिकों से कहा है कि वो उस इलाक़े से निकल जाएँ जहाँ तमिल विद्रोहियों से संघर्ष चल रहा है. सरकार ने कहा है कि वह इन नागरिकों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी नहीं ले सकती. अनुमान है कि संघर्ष वाले इलाक़े में हज़ारों नागरिक फँसे हुए हैं. अस्पताल पर हमला संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इससे पहले हुए हमले में गोले बच्चों के एक वॉर्ड में आकर गिरे थे. अस्पताल के रसोईघर, चैपल और महिला में भी गोले आकर गिरे. रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति की प्रवक्ता सोफ़ी रोमानेंस ने बताया कि अस्पताल परिसर में दागे गए गोले के कारण नौ लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि परिसर के बाहर भी कई लोग मारे गए हैं. जिस गाँव के अस्तपताल पर हमला हुआ है वहाँ हज़ारों की संख्या में आम नागरिक हैं. संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता का कहना था कि ये हमले अंतरराष्ट्रीय मानवीय क़ानूनों का उल्लंघन है. फँसे हुए लोग सहायता एजेंसियों का कहना है कि युद्ध क्षेत्र में फँसे लोग बुरे हाल में हैं और सैंकड़ों लोगों की जानें जा चुकी है.
लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि वहाँ फँसे हज़ारों लोग कैसे इलाक़े से निकल पाएँगे. विद्रोही इस बात से इनकार कर रहे हैं कि वो लोगों को जाने से रोक रहे हैं. श्रीलंका सेना का कहना है कि उसने 32 वर्ग किलोमीटर में बफ़र ज़ोन बनाया है ताकि नागरिक वहाँ आ सकें. लेकिन संवाददाताओं के मुताबिक यह 'सुरक्षित इलाक़ा' उस इलाक़े में है जहाँ विदोहियों का नियंत्रण है. सेना ने एक और बयान में कहा है कि उन्हें एक बड़ा बंकर मिला है और उन्हें लगता है कि यह तमिल विद्रोहियों के नेता का ठिकाना था. सेना के अनुसार दो मंज़िलों के इस बंकर में जेनरेटर लगा हुआ है, एसी हैं और दवाएँ मिली हैं. लेकिन वहाँ तमिल विद्रोहियो के नेता वी प्रभाकरण का कोई सुराग नहीं मिला. सेना और सरकार के अनुसार प्रभाकरण का अतापता नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'नागरिक युद्धक्षेत्र से निकल जाएँ'02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अस्पताल पर हमले में कई बच्चे मारे गए02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'नागरिकों को छुड़ाएगी श्रीलंका सरकार'01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'युद्धक्षेत्र में बड़ी संख्या में बच्चे प्रभावित'31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस चेन्नई में श्रीलंकाई तमिलों के लिए प्रदर्शन30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'घायलों को युद्ध क्षेत्र से निकालना शुरु'29 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस भारत का नागरिकों की सुरक्षा पर अनुरोध28 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें: मून27 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||