|
एलटीटीई का दावा: हमला आत्मघाती था | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिल विद्रोहियों ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पर शुक्रवार की रात किए गए हवाई हमले दरअसल आत्मघाती हमले थे. लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (एलटीटीई) ने कहा है कि उनके 'ब्लैक एयर टाइगर' दस्ते के दो पायलटों ने दो हल्के विमानों से ये हमले किए. इससे पहले श्रीलंका की सेना ने दावा किया था कि उसने कोलंबो पर हमला करने आए दो विमानों को मार गिराया है. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी और 40 से अधिक लोग घायल हुए थे. दावा एलटीटीई ने कहा है कि कोलंबो में शुक्रवार की रात दोनों विमान कामिकाज़ी हमलों की तरह ही आत्मघाती हमले करने गए थे. कामिकाज़ी हमले द्वितीय विश्वयुद्ध में जापानी विमान चालक किया करते थे. इन हमलों में पायलट अपना विमान जानबूझकर दुश्मनों के युद्धपोतों से टकरा दिया करते थे.
तमिल विद्रोहियों का एक विमान मुख्य टैक्स कार्यालय के 16 मंज़िली इमारत से टकराया था. इसमें पायलट की मौत हो गई थी और भीषण विस्फोट से आसपास के 40 से अधिक लोग घायल हुए थे. दूसरा विमान एयरपोर्ट परिसर के पास ही गिरा, जिसमें पायलट की मौत हो गई. समाचार एजेंसियों के अनुसार तमिल विद्रोहियों की समर्थक वेबसाइट तमिलनेट डॉट कॉम ने एलटीटीई के हवाले से कहा है कि 'हमला सफल रहा है'. जबकि सेना ने कहा है कि सेना की त्वरित कार्रवाई की वजह से हमला नाकाम रहा है और विमान अपने निशाने से दूर गिरे हैं. सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नायक्कारा ने कहा, "दोनों विमानों का निशाने से चूक जाना एलटीटीई की हार है." उनका कहना था, "मैं कह सकता हूँ कि यह एलटीटीई का अंत है." हालांकि उन्होंने माना है कि हालांकि सेना लगातार दोनों ही विमानों पर हमला कर रही थी लेकिन दोनों चालक आत्मसमर्पण करने की मानसिकता में दिखाई नहीं दे रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें कोलंबो पर एलटीटीई का हवाई हमला20 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका और ब्रिटेन आमने-सामने13 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई की हवाईपट्टी सेना के क़ब्ज़े में'03 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका: अस्पताल पर फिर हमला03 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अस्पताल पर हमले में कई बच्चे मारे गए02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई का संरक्षण चाहते हैं लोग'30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||