BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 फ़रवरी, 2009 को 17:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोलंबो पर एलटीटीई का हवाई हमला
सर्च लाइट
हमले के बाद बत्ती गुल हो गई और सेना ने सर्च लाइट ऑन कर दिए

तमिल विद्रोहियों ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पर हवाई हमले किए हैं.

हमलों में दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

श्रीलंकाई सेना का कहना है कि एलटीटीई के दो विमानों ने कोलंबो को निशाना बनाया और इन दोनों को मार गिराया गया.

सेना के मुताबिक विद्रोहियों के एक विमान को शहर में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मार गिराया गया है.

इस विमान के पायलट का शव सेना ने बरामद कर लिया है. दूसरा विमान क्षतिग्रस्त होने के बाद राजस्व विभाग के परिसर से टकरा कर ध्वस्त हो गया.

कोलंबो में सेना के एंटी एयरक्राफ़्ट गनों से गोले दागे गए.

भारतीय समयानुसार रात लगभग साढ़े नौ बजे अचानक एंटी एयरक्राफ़्ट गनों की आवाज़ों से कोलंबो गूँज उठा.

एक होटल में रुके ब्राइटन बैरी वाकर ने बीबीसी को बताया कि अचानक एक भीषण विस्फोट की आवाज़ सुनाई दी.

भीषण विस्फोट

कोलंबो के बीचोबीच स्थित राजस्व विभाग का दफ़्तर हमले का निशाना बना. जानकारों का कहना है कि एलटीटीई का मकसद सैन्य मुख्यालय पर बम गिराना रहा होगा लेकिन वो निशाना चूक गए.

एलटीटीई पहले भी कोलंबो पर हवाई हमले कर चुका है

इसके बाद पूरे शहर की बत्ती गुल हो गई और सर्च लाइट की रोशनी से आसमान जगमगा उठा.

सेना सर्च लाइट के सहारे ये पता लगाने की कोशिश कर रही है विद्रोहियों का कोई विमान अभी भी कोलंबो के हवाई क्षेत्र में है या नहीं.

श्रीलंकाई वायु सेना के जंगी विमान तुरंत हरकत में आ गए और विद्रोहियों के विमानों को घेरने की कोशिश होने लगी.

वायु सेना के प्रवक्ता जनक ननायक्करा ने एएफ़पी को बताया, "दो विमान कोलंबो की ओर आए. उन्हें घेरने की कोशिश हुई है."

इससे पहले सरकार ने दावा किया था कि उसने तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण वाली आख़िरी हवाई पट्टी को भी अपने क़ब्ज़े में कर लिया है.

श्रीलंकाई सेना के अधिकारियों का कहना था कि हवाई पट्टी पर उन्हें कोई भी हवाई जहाज़ नहीं मिला.

इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंका और ब्रिटेन आमने-सामने
13 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका: अस्पताल पर फिर हमला
03 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
अस्पताल पर हमले में कई बच्चे मारे गए
02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'एलटीटीई का संरक्षण चाहते हैं लोग'
30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>