|
कोलंबो पर एलटीटीई का हवाई हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिल विद्रोहियों ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पर हवाई हमले किए हैं. हमलों में दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. श्रीलंकाई सेना का कहना है कि एलटीटीई के दो विमानों ने कोलंबो को निशाना बनाया और इन दोनों को मार गिराया गया. सेना के मुताबिक विद्रोहियों के एक विमान को शहर में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मार गिराया गया है. इस विमान के पायलट का शव सेना ने बरामद कर लिया है. दूसरा विमान क्षतिग्रस्त होने के बाद राजस्व विभाग के परिसर से टकरा कर ध्वस्त हो गया. कोलंबो में सेना के एंटी एयरक्राफ़्ट गनों से गोले दागे गए. भारतीय समयानुसार रात लगभग साढ़े नौ बजे अचानक एंटी एयरक्राफ़्ट गनों की आवाज़ों से कोलंबो गूँज उठा. एक होटल में रुके ब्राइटन बैरी वाकर ने बीबीसी को बताया कि अचानक एक भीषण विस्फोट की आवाज़ सुनाई दी. भीषण विस्फोट कोलंबो के बीचोबीच स्थित राजस्व विभाग का दफ़्तर हमले का निशाना बना. जानकारों का कहना है कि एलटीटीई का मकसद सैन्य मुख्यालय पर बम गिराना रहा होगा लेकिन वो निशाना चूक गए.
इसके बाद पूरे शहर की बत्ती गुल हो गई और सर्च लाइट की रोशनी से आसमान जगमगा उठा. सेना सर्च लाइट के सहारे ये पता लगाने की कोशिश कर रही है विद्रोहियों का कोई विमान अभी भी कोलंबो के हवाई क्षेत्र में है या नहीं. श्रीलंकाई वायु सेना के जंगी विमान तुरंत हरकत में आ गए और विद्रोहियों के विमानों को घेरने की कोशिश होने लगी. वायु सेना के प्रवक्ता जनक ननायक्करा ने एएफ़पी को बताया, "दो विमान कोलंबो की ओर आए. उन्हें घेरने की कोशिश हुई है." इससे पहले सरकार ने दावा किया था कि उसने तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण वाली आख़िरी हवाई पट्टी को भी अपने क़ब्ज़े में कर लिया है. श्रीलंकाई सेना के अधिकारियों का कहना था कि हवाई पट्टी पर उन्हें कोई भी हवाई जहाज़ नहीं मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका और ब्रिटेन आमने-सामने13 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई की हवाईपट्टी सेना के क़ब्ज़े में'03 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस श्रीलंका: अस्पताल पर फिर हमला03 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस अस्पताल पर हमले में कई बच्चे मारे गए02 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई का संरक्षण चाहते हैं लोग'30 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||