BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 दिसंबर, 2008 को 18:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संघीय जाँच एजेंसी पर संसद में बहस
संसद
संसद में इन विधेयकों पर विचार किया जाएगा
भारत सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के गठन के लिए लोक सभा में एक विधेयक को पेश किया.

इस विधेयक पर बुधवार को चर्चा हो रही है.

पिछले माह मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद राष्ट्रीय एजेंसी के गठन की माँग उठी थी.

गृहमंत्री पी चिदंबरम ने लोक सभा में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी विधेयक के साथ ही गैर क़ानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून में संशोधन के लिए भी एक विधेयक पेश किया.

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कानून में संशोधन और एक संघीय जांच एजेंसी के गठन के प्रस्ताव की मंज़ूरी दिए जाने के एक दिन बाद सरकार ने इन दोनों विधेयकों को लोकसभा में पेश किया है.

ये आधा अधूरा क़दम है, लेकिन चरमपंथ के ख़िलाफ़ किसी भी कठोर कार्रवाई के सरकार के प्रस्तावों का भाजपा समर्थन करेगी
अरुण जेटली, भाजपा नेता

इस विधेयक के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के पास देश की संप्रभुता, सुरक्षा और एकता को ख़तरा पहुँचाने वाली घटनाओं की जाँच का अधिकार होगा.

उल्लेखनीय है कि संगठित अपराधों की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियों को अधिकृत करने वाले इस विधेयक को कैबिनेट ने सोमवार को अपनी मंज़ूरी दी थी.

विरोध

हालांकि कुछ दल और नेता इन विधेयकों का विरोध भी कर रहे हैं.

 सीपीएम को ये विधायक मौजूदा स्वरूप में स्वीकार्य नहीं है और पार्टी विधेयक में संशोधन प्रस्ताव लाएगी
मोहम्मद सलीम, सीपीएम नेता

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मोहम्मद सलीम ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी को ये विधायक मौजूदा स्वरूप में स्वीकार्य नहीं है.

उनका कहना था कि पार्टी बुधवार को इस विधेयक में संशोधन का प्रस्ताव लाएगी. लेकिन उन्होंने विधेयक पर पार्टी की आपत्तियों को अभी बताने से इनकार किया.

भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये आधा अधूरा क़दम है, लेकिन चरमपंथ के ख़िलाफ़ किसी भी कठोर कार्रवाई के सरकारी प्रस्तावों का भाजपा समर्थन करेगी.

ग़ौरतलब है कि मुंबई में गत 26 नवंबर को हुए चरमपंथी हमलों के बाद इस तरह की एजेंसी गठित किए जाने के प्रस्ताव ने जोर पकड़ा था.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री पी चिदंबरम ने भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी बनाने की वकालत की थी.

हालांकि इस तरह की एक जाँच एजेंसी बनाए जाने का प्रस्ताव काफ़ी समय से विचाराधीन है.

इसके पहले अनेक राज्य अपराधों को संघीय सूची में डाल कर उनकी जाँच केंद्रीय एजेंसी को दिए जाने पर असहमति व्यक्त कर चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों से उपजे हालात की समीक्षा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में संघीय जाँच एजेंसी बनाने, केंद्र-राज्यों के बीच समन्वय बढ़ाने, क़ानूनी ढाँचा और ख़ुफ़िया एजेंसियों को मज़बूत बनाने पर सहमति बनी थी.

कसाबबचाव पर बवाल
मुंबई के संदिग्ध हमलावर कसाब के बचाव का कड़ा विरोध हुआ है.
आडवाणी'युद्ध की स्थिति है'
विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा यह युद्ध की स्थिति है, देश एकजुट है.
मुंबई हादसामुंबई में नाराज़गी..
मुंबई में चरमपंथ को लेकर ख़ासतौर से नेताओं के प्रति नाराज़गी व्याप्त है.
सर मार्क टलीक्या भारत जागेगा?
कई साल भारत में बीबीसी के संवाददाता रहे सर मार्क टली का आकलन...
इससे जुड़ी ख़बरें
संघीय जाँच एजेंसी को मंज़ूरी
15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
केरी-मनमोहन बैठक में मुंबई पर चर्चा
15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'हमला हुआ तो मुँहतोड़ जवाब देंगे'
15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
संदिग्ध हमलावर के बचाव पर बवाल
15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'बात नहीं, कार्रवाई का समय'
14 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान ने भारत से फिर सबूत मांगे
12 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'मेरा ही बेटा है अजमल क़साब'
12 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>